इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 01 मई : आरकेएसडी कॉलेज में पूर्व विधायक लीला राम द्वारा आयोजित सामाजिक गोष्ठी जन जागरण कार्यक्रम एक राष्ट्र एक चुनाव कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। मुख्यातिथि ने कहा कि कानून मंत्रालय के मुताबिक इस समिति का नेतृत्व पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे। समिति में गृहमंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी, राज्यसभा में विपक्ष के पूर्व नेता गुलाम नबी आजाद, वित्त आयोग के पूर्व अध्यक्ष एनके सिंह, लोकसभा के पूर्व महासचिव सुभाष सी कश्यप, वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और पूर्व मुख्य सतर्कता आयुक्त संजय कोठारी शामिल हैं। उन्होंने आगे कहा कि अगस्त 2018 में न्यायमूर्ति बीएस चौहान की अध्यक्षता में भारतीय विधि आयोग ने एक साथ चुनावों पर एक मसौदा रिपोर्ट जारी की जिसमें मुद्दे से संबंधित संवैधानिक और कानूनी सवालों का विश्लेषण किया गया और 1999 में न्यायमूर्ति बीपी जीवन रेड्डी की अध्यक्षता वाले में भारतीय विधि आयोग ने भी एक साथ चुनाव की वकालत की थी। एक राष्ट्र एक चुनाव के लाभ बताते हुए जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव से सार्वजनिक धन की बचत होगी। प्रशासनिक व्यवस्था और सुरक्षा बलों पर तनाव कम होगा, सरकारी नीतियों का समय पर कार्यान्वयन होगा, विकास गतिविधियों पर प्रशासनिक ध्यान केंद्रित होगा, चुनाव प्रचार के लिए ज्यादा समय मिलेगा। इस मौके पर राजपाल तंवर, वाइस चेयरमैन सीमा रानी, रामपाल राणा, सुरेश संधू, जिला मीडिया प्रभारी राज रमन दीक्षित, देवेंद्र पांचाल, अजीत चहल, प्रदीप भट्ट, अरुण वर्मा, डॉ श्रवण कौशिक, सतबीर भारद्वाज, गोपाल सैनी, धीरेन्द्र क्योडक़, आशीष कुलरस, रामानंद शर्मा, विजय भारद्वाज, यशपाल प्रजापति, प्रवीन प्रजापति, शक्ति सौदा, कृष्ण पिलनी, कमल भटनागर, रविंदर गिल, सुरेश जांगड़ा, सुरेश क्योडक, पूनम सहोता, अक्षरा गर्ग, सीमा शर्मा, ऋचा धीमान, सुमन मुदगिल, लीलू सैनी, पार्षद कुशलपाल, जग्गा सैनी, महावीर सैनी, अरुण कुश आदि मौजूद थे।
वन नेशन-वन इलेक्शन अब राष्ट्रीय आवश्यकता : ज्योति सैनी
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


