इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 27 अप्रैल :वरिष्ठ नागरिक एसोसिएशन की मासिक बैठक वरिष्ठ नागरिक भवन में प्रधान राम नारायण रावल की अध्यक्षता में हुई। सभा का आगाज तीन बार गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया। मंच का संचालन सीनियर वाइस प्रधान ज्ञानचंद भल्ला ने किया। फकीर चंद गर्ग ने फिल्मी गीत सुनाया व गर्मियों के बचाव से टिप्स दिए। टेक चंद वर्मा ने भजन सुना कर सदस्यों को मंत्र मुक्त किया। सीता राम दयोरा ने चुटकले सुनाकर सदस्यों का मनोरंजन किया। एडवोकेट प्रदीप शर्मा ने योग के बारे सदस्यों को जानकारी दी। डॉ रमेश कुमार पपरेजा ने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी व हिदायत की गर्मी में घर से बाहर न निकलें। आरपी सिंगला ने अंताक्षरी द्वारा सभी सदस्यों का गीतों द्वारा मनोरंजन किया जिसमें सदस्यों ने बढ़ चढक़र भाग लिया। ज्ञान चंद भल्ला, रोहित शर्मा ने ज्ञानवर्धक प्रसंग सुनाए। हर मास की भांति ज्ञान चंद भल्ला, रमेश कुमार पपरेजा, देशराज सैनी, रामपाल सिंगला, करतार सिंह यादव, जयपाल गुप्ता का जन्मदिन मनाया गया। इन को फूल माला पहना कर व स्मृति चिन्ह देकर दीर्घायु की कामना की गई। अंत में प्रधान ने सभी सदस्यों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर के एल रंगा, श्यामलाल पटवारी, फकीर चंद गर्ग, सीताराम दयोरा, बलबीर सिंह, टेक चंद्र वर्मा, देशराज सैणी, भले राम कठवाड़, कप्तान रवि दत्त शर्मा, डॉ जीएल चावला, कृष्ण लाल चौहान, शिव नारायण रविश, सतपाल धीमान, भगवान दास शर्मा आदि उपस्थित रहे।
वरिष्ठï नागरिकों की बैठक में विचार किए सांझा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


