वाराणसी, 27 अप्रैल । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर
काशीवासियों में आक्रोश है। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच पूर्वी क्षेत्र ने घटना के विरोध में रविवार को जुलूस
निकाला। मुस्लिम बंधुओं ने हाथों में तख्तियां लेकर सर्किट हाउस से कलेक्ट्रेट तक मार्च किया। इस
दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए। वहीं राष्ट्रपति के नाम संबोधित पत्रक
सौंपकर सरकार से कठोर कार्रवाई की मांग की। जुलूस में शामिल मुस्लिम महिलाओं और पुरुषों ने
घटना की भर्त्सना की। कहा कि हमसभी भारत के मन पसंद नागरिक हैं। कश्मीर में हुई घटना हृदय
विदारक और पीड़ादायक है। इंसानियक को शर्मशार करने वाले आतंकवादियों, इनके नापाक सगठनों
और पनाहगाह पाकिस्तान के खिलाफ सरकार कठोर कार्रवाई करे। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच ने पश्चिम
बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुई हिंसक घटना में मारे गए अथवा बेघर हिंदू परिवारों को आर्थिक मदद देने
की मांग की। कहा कि पश्चिम बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू किया जाना चाहिए। सरकार
हिंसा पीड़ितों और प्रभावितों की मदद करे। साथ ही पूरे राज्य में अमन और शांति बहाल की जाए,
ताकि लोग सुकून की जिंदगी की सकें। इस दौरान संगठन के क्षेत्रीय संयोजक मोहम्मद अजहरूद्दीन,
सह संयोजक ताज मोहम्मद एडवोकेट, संरक्षक ओमप्रकाश पांडेय, कलीम अशरफ, कैसर जहां, इरफान
अहमद, शाहिद अंसारी, चांद तबस्सुम, अशरफ अली, गुलाम फारूख, मदीना बीबी, अली अहमद,
रूकसाना, राजेश कन्नौजिया, कासिम अली, अमित कुमार, हाफीज शमीम आदि उपस्थित रहे।

