गुरुग्राम, 27 अप्रैल । वाल्मीकि समाज की एक बेटी की शादी में भात भरकर एक सामाजिक संगठन ने समाज में अनूठा उदाहरण पेश किया है। संगठन के सदस्यों की हर कोई सराहना कर रहा है। बेटी के पिता व मामा के नहीं होने पर श्री अखंड रामायण पाठक एवं सुंदरकांड पाठ सेवा समिति फिरोजपुर झिरका ने उसकी शादी में भात भरने का निर्णय लिया। भात में समिति के ब्राह्मण, वैश्य व अन्य समुदाय के लोगों के शामिल होने की शहर व इसके साथ लगते इलाकों में चर्चा हो रही है। सभी इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं। बता दे कि फिरोजपुर झिरका के वाल्मीकि समाज के लक्ष्मण का गत वर्ष निधन हो गया था। उनकी बेटी तान्या की शादी तय हो गई थी। शादी का निमंत्रण पत्र छपवाने के लिए तान्या की मां नीलम देवी मेन बाजार स्थित प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंची। इस दौरान जब प्रेस संचालक कुक्की पंडित को पता चला कि नीलम का भाई व पति नहीं है। ऐसे में कन्या के भात के भरने की समस्या है तो उन्होंने नीलम से हताश नहीं होने की बात कही।
वाल्मीकि समाज की बेटी का भात भरकर समाज में पेश किया अनूठा उदाहरण..
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

