उत्तरकाशी, 25 मई । थाना बड़कोट अंतर्गत नंगाण गांव के निकट रविवार को सुबह तड़के
एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। थाना बड़कोट
से जानकारी के अनुसार 26 वर्षीय संतोष पुत्र बूटा राम निवासी स्यालब थाना बड़कोट रविवार को
सुबह करीब 3-4 बजे नंगाण गांव से वाहन को लेकर बड़कोट के लिए चला था, जिसका वाहन नंगाण
गांव से एक किमी आगे सड़क से करीब 70-80 मीटर नीचे गिर गया। जिसमें चालक संतोष की मौके
पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ द्वारा चालक के शव को निकालकर आवश्यक
कार्यवाही की जा रही है।

