नोएडा, 17 मई । दिल्ली में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला का फ्लैट नोएडा में भी है। महिला का आरोप है कि उसके फ्लैट पर भतीजे ने जबरन कब्जा जमा लिया है। फ्लैट को खाली करने की बात कहने पर वह परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गाली-गलौज और बदसलूकी कर धमकी दे रहा है। इस मामले में महिला ने अपने भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना फेस-2 पुलिस घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। थाना फेस-दो के प्रभारी निरीक्षक विंध्याचल तिवारी ने बताया कि दिल्ली ईस्ट निजामुद्दीन निवासी 67 वर्षीय महिला मधु शरण ने थाना पुलिस को बताया है कि उन्होंने और उनके पति ने सेक्टर-110 स्थित लोटस पनाश सोसायटी में स्थित अपने फ्लैट को अपने भतीजे प्रकाश श्रीवास्तव को रहने के लिए दिया था। प्रकाश ने मजबूरी बताकर 2017 में एक साल के लिए फ्लैट रहने के लिए लिया था। वर्ष 2019 में महिला के पति की मौत हो गई। महिला ने प्रकाश से फ्लैट को खाली करने को कहा तो वह तरह-तरह के बहाने बनाने लगा। महिला ने फ्लैट को बेचने के लिए डीलर को दिखाया तो प्रकाश ने आपत्ति जताई। फ्लैट को अपना बताकर डीलर को वापस भेज दिया। महिला ने इस बारे में प्रकाश से पूछा तो उसने फ्लैट खाली करने से इनकार कर दिया। विरोध करने पर आरोपी और उसके साथी महिला और उसके परिवार को धमकियां देकर डराने का प्रयास किया जा रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला कि शिकायत पर पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।
विधवा महिला के फ्लैट पर भतीजे ने किया कब्जा, मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

