आज कैथल 12 अगस्त को नैना मुंदड़ी खुराना गांवों में भारतीय किसान यूनियन प्रदेशाध्यक्ष जोगिंदर घासीराम नैन जियालाल महासचिव साथ में धमतान से पूर्व तपा प्रधान के लड़के किताब सिंह नैन मेवा सिंह नैन ईश्वर सिंह आदि गये।नैना गांव में एक मकान में और खुराना गांव के पार्क में बुजुर्ग नौजवान साथी इक्कठे होकर 20 सितंबर 2024 को पूर्व प्रधान स्वर्गीय चौधरी घासीराम नैन की सातवीं पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में किसानों की लम्बित मांगों को लेकर भारतीय किसान यूनियन हरियाणा के आह्वान पर रखी गई महापंचायत में तन मन धन से अपने अपने साधनों से पहुंचने का तहे दिल से तीनों गांवों ने आश्वासन दिया। इस महापंचायत में संयुक्त किसान मजदूर मोर्चा हरियाणा सहित भारत के संयुक्त मोर्चा के सदस्य भी पहुंचेंगे ।किसानों की लम्बित मांगें किसानों का कर्ज पूर्ण रूप से बिना शर्त माफ किया जाए, सिर्फ हरियाणा में हि मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल करवाना स्कीम लागू है और कहीं नहीं इसका किसानों को लाभ की बजाय नुकसान है इसलिए इसको बंद किया जाए। किसानों की फसलों का भाव स्वामीनाथन रिपोर्ट के हिसाब से सी 2+50% लाभ देकर खरीद की गारंटी कानून बनाया जाए।खाद बीज दवाई आदि में डुप्लीकेसी बंद की जाए। बिजली बिल 2023 वापिस लिया जाए , स्मार्ट मीटर बंद किए जाएं आदि दर्जनों लम्बित मांगों को माना जाए वरना भारतीय किसान यूनियन हरियाणा आंदोलन करने पर मजबूर होगी । आने वाले विधानसभा चुनावों में संयुक्त किसान मोर्चा भाजपा पार्टी का पुरजोर विरोध करेंगे ।प्रेषक जियालाल महासचिव भारतीय किसान यूनियन हरियाणा।
विधानसभा चुनावों में संयुक्त किसान मोर्चा भाजपा पार्टी का पुरजोर विरोध करेंगे .
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

