Wednesday, December 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedविधायक ने किया पूंडरी बस अड्डे का निरीक्षण, नया बस अड्डा भवन...

विधायक ने किया पूंडरी बस अड्डे का निरीक्षण, नया बस अड्डा भवन बनाया जाएगा

 नए पंचायत समिति अध्यक्ष व सदस्यों के साथ भी की बैठक..

थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर दिए नशा मुक्ति की दिशा में काम करने के निर्देश..

पूंडरी, 30 जनवरी: विधायक सतपाल जांबा ने वीरवार को पूंडरी बस अड्डे का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने स्वच्छता को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने खाली जगह में खड़ी झाडि़यों को हटाने बारे अधिकारियों को निर्देश दिए। पीने के पानी में स्वच्छता को लेकर उन्होंने अधिकारियों को निर्देश जारी किए। विधायक ने इस दौरान यात्रियों से भी बातचीत की और उनसे पूछा कि क्या उन्हें हैप्पी कार्ड की सुविधा मिल रही है। साथ ही चालक-परिचालकों के व्यवहार के संबंध में आवश्यक जानकारी ली। उन्होंने बस अड्डा परिसर में स्थित दुकानों की साफ-सफाई की भी जांच की। साथ ही साफ-सफाई के संबंध में आवश्यक कागजी कार्रवाई के के निर्देश दिए। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को खामियों को जल्द ही दूर करने को कहा। इसके बाद बताया कि बस अड्डा परिसर भवन 50 साल से पुराना है। यहां नया बस अड्डा भवन बनाए जाने के लिए वे जल्द ही परिवहन मंत्री श्री अनिल विज एवं सीएम श्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगे।  उन्होंने कहा कि बस अड्डा परिसर में आने वाले यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यहां शौचालय स्वच्छ हों। पीने का साफ पानी उपलब्ध होना चाहिए। साथ ही पूरा परिसर में यदि कहीं अनावश्यक घास आदि खड़ा है तो उसे साफ करवाया जाए। पूंडरी के नए बस अड्डा भवन बनाने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जल्द ही इसके लिए परिवहन मंत्री श्री अनिल विज व सीएम श्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगे।
ब्लॉक समिति चेयरमैन व सदस्यों के साथ की बैठक..
बस अड्डा परिसर का निरीक्षण करने के बाद विधायक सतपाल जांबा ने ब्लॉक समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष  एवं सदस्यों के साथ बैठक की। जिसमें सदस्यों से वार्डाें में विकास कार्यों के संबंध में जानकारी ली। सभी को कहा गया है कि वे अपने-अपने वार्ड से संबंधित विकास कार्यों की मांग के संबंध में अवगत करवाएं। ताकि उन्हें पूरा किया जा सके। विधायक ने सभी सदस्यों से बातचीत में कहा कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से किसी तरह का समझौता नहीं किया जाए। आमजन को संबंधित विकास कार्य से पूरा लाभ मिलना चाहिए।
थाना प्रभारियों के साथ की बैठक..
विधायक सतपाल जांबा ने थाना प्रभारी पूंडरी, थाना प्रभारी ढांड एवं पुलिस चौकी प्रभारी पूंडरी के साथ बैठक की। जिसमें उन्होंने कानून व्यवस्था के संबंध में जानकारी हासिल की। विधायक ने निर्देश देते हुए कहा कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था के संबंध में किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को कहा कि नशे की अवैध बिक्री को तुरंत बंद किया जाए। अवैध खुर्दाें पर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए इस दिशा में सख्त कार्रवाई करनी होगी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था को लेकर किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments