Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशविधायक सतपाल जांबा के प्रयासों से विकास के पथ पर पूंडरी

विधायक सतपाल जांबा के प्रयासों से विकास के पथ पर पूंडरी

 पूंडरी हलके की सड़कों के लिए मिली 66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी..

पूंडरी में नहीं रहने दी जाएगी विकास की कमी: विधायक सतपाल जांबा..

इंडिया गौरव ब्यूरो पूंडरी ,21मई ।पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार लगातार विकास कार्य करवा रही है। पूरे प्रदेश में सड़कों का जाल बिछा दिया है। पूंडरी हलका में विकास कार्यों में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने पूंडरी हलका में लंबित मांगों को देखते हुए बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दी है। इसी कड़ी में पूंडरी हलके की सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाकरण व स्पेशल रिपेयर के लिए 66 करोड़ रुपये की प्रशासनिक मंजूरी मिल गई है। इसमें करीब 23 करोड़ रुपये की लागत से कैथल करनाल रोड (बस्तली झाल से मुदड़ी नहर तक) का सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। वहीं मुख्यमंत्री घोषणा के अंतर्गत 18 सड़कों के सुदृढ़ीकरण, चौड़ाकरण व स्पेशल रिपेयर के लिए भी 14 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं। इसी प्रकार ओडीआर स्कीम के तहत भी हलके की 26 सड़कों के लिए करीब 29 करोड़ रुपये मंजूर कर दिए हैं। जिसके लिए वे मुख्यमंत्री के आभारी हैं।उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री घोषणा में बनने वाली सड़कों में सलीमपुर महदूद अपरोच रोड, करोड़ा से पाई रोड, राहड़ा से बाकल, रसीना बाइपास, ट्योंठा से हाबड़ी रोड, सांच से  बस्तली  झाल, जड़ौला से अरनेचा, हाबड़ी से हजवाना, कौल ढांड रोड से पबनावा, बंदराना सोलूमाजरा से डेरा देशराज, फतेहपुर अपरोच रोड की स्पेशल रिपेयर की जाएगी। इसी प्रकार आहूं अपरोच रोड, पूंडरी हाबड़ी रोड से डेरा नशोरियन, बुच्ची अपरोच रोड, जडौला से थंबलबोडा, पूंडरी हाबड़ी रोड से डेरा बुटरानवाला, खेड़ी मटरवा पुल से डुलयाणी, चुहड़माजरा से फल्गु तीर्थ सड़कों का सुदृढ़ीकरण व चौड़ाकरण किया जाएगा। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि इस स्वीकृति के बाद सड़कों के बनन से हलका सहित सभी लोगों को काफी राहत मिलेगी और बेहतर सड़कें विकास सरंचना में सबसे अहम होती हैं। जिससे सभी को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि सड़कों के अलावा अन्य क्षेत्रों में भी पूंडरी में विकास परियोजनाएं जारी हैं। हलका में विकास कार्याें की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। माननीय मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अगुवाई में प्रदेश व प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में देश आगे बढ़ रहा है। भारतीय जनता पार्टी की सरकारें हर स्तर पर जनकल्याण के कार्य कर रही हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments