Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedविभाग में भ्रष्टाचार व काम में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त...

विभाग में भ्रष्टाचार व काम में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं : एसपी राजेश कालिया

इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 16 अप्रैल। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार को लघु सचिवालय कैथल के सभागार में एसपी राजेश कालिया की अध्यक्षता में सभी पर्यवेक्षण अधिकारियों, सभी थाना प्रबंधकों व अन्य सभी यूनिट इंचार्ज के साथ क्राइम मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसके दौरान लंबित चल रहे मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करके एसपी द्वारा जिला के सभी डीएसपी तथा थाना प्रबंधको को उचित दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी मामले को बेवजह लंबित ना रखकर उसका शीघ्र निपटारा करें। मीटिंग दौरान एसपी राजेश कालिया ने कहा कि सभी अधिकारी व कर्मचारी अपने क्राइम क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम को अपडेट रखें। एसपी ने कहा कि पुलिस का पहला कर्तव्य अपना काम अच्छे से करते हुए अपराधी को पकड़ कर जनता को सुरक्षित माहौल देना है। एसपी ने सभी को आदेश दिए कि थाना चौकी में आने वाले परिवादियों से मधुर व्यवहार करते हुए उनकी परिवाद पर जल्दी से जल्दी कार्रवाई करते हुए न्याय दिलवाने का काम करे। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी करप्शन पर जीरो टॉलरेंस की नीति हर हाल में सुनिश्चित करें। भ्रष्टाचार में लिप्त व काम में ढिलाई किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी थाना प्रबंधक व डीएसपी सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी व अधिकारी संजीदगी पूर्वक कर्तव्यपालना करे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। एसपी ने कहा कि अच्छा काम करने वालों को सम्मानित भी किया जाएगा तथा काम में अनियमितता बरतने वाले कर्मचारी विभागीय कार्रवाई भुगतने के लिए तैयार रहे। कोई भी कर्मचारी किसी भी विभागीय दिक्कत के संबंध में उनसे निसंकोच मिल सकते है, उनकी प्रत्येक विभागीय दिक्कत का तत्काल निवारण किया जाएगा। एसपी ने सुझाया कि गांव में पंचों व सरपंचों तथा आमजन से मैत्रीपूर्ण व्यवहार करते हुए उनका सहयोग लेकर नशा तस्करों, अवैध असला तस्करों व अन्य गैरकानूनी धंधा करने वालों की खोज खबर लेकर उनके नेटवर्क को कुचलने का काम करते हुए सख्ती से निपटें। इस दौरान डीएसपी बीरभान सिंह, डीएसपी कुलदीप बेनीवाल, डीएसपी ललित कुमार, डीएसपी गुरविंद्र सिंह सहित सीआईए-वन व एसडीयु प्रभारी तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक व अन्य पुलिस कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments