इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,21मई । विवा ने कैथल में एक नए एक्सपीरियंस सेंटर की शुरुआत के साथ उत्तर भारत में अपनी उपस्थिति को और मजबूत किया है। यह केंद्र स्थित ऋषि नगर, गली नंबर 6 के सामने स्थित है और इसे आर्किटेक्ट्स, इंटीरियर डिजाइनर्स और बिल्ड र्स को विवा के अग्रणी क्लैडिंग सॉल्यूशंस की गहराई से जानकारी देने के लिए डिजाइन किया गया है। उद्घाटन अवसर पर विवा कम्पोजिट पैनल प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर प्रकाश जैन और विवा कम्पोजिट पैनल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर नितिन जैन उपस्थित थे। इस सेंटर के लॉन्च के साथ विवा पूरे भारत में अपने नेटवर्क का विस्तार करते हुए विभिन्न आर्किटेक्चरल जरूरतों के अनुरूप अत्याधुनिक, उच्च प्रदर्शन और टिकाऊ क्लैडिंग सॉल्यूशंस प्रदान करने के अपने मिशन को और मजबूत कर रहा है। प्रकाश जैन ने कहा कि कैथल एक उभरता हुआ हब है जिसमें इन्फ्रास्ट्रक्चर और डिजाइन की अपार संभावनाएं हैं। इस नए एक्सपीरियंस सेंटर के माध्यम से हम ऐसा स्थान प्रदान करना चाहते हैं जहां पेशेवर और ग्राहक हमारे प्रोडक्ट्स के साथ घनिष्ठ रूप से जुड़ सकें और उनकी विविध उपयोगिता को समझ सकें। यह हमारे नवाचार और उत्कृष्टता के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। नितिन जैन ने कहा कि कैथल में यह एक्सपीरियंस सेंटर हरियाणा में डिजाइन और निर्माण समुदाय के लिए विवा के वल्र्ड क्लास प्रोडक्ट्स को सुलभ बनाने की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम है। हमारा लक्ष्य है कि यह सेंटर रचनात्मक संवाद और खोज के लिए एक सहयोगात्मक केंद्र बने जो उद्योग पेशेवरों को अपने प्रोजेक्ट्स में बेहतरीन परिणाम प्राप्त करने में सक्षम बनाए। इस अवसर पर जितेन्द्र ढौंडियाल सीईओ और नरसिंह पीआर चंडीगढ़ भी उपस्थित थे।
विवा एसीपी ने नए एक्सपीरियंस सेंटर के साथ उत्तर भारत में मजबूत की उपस्थिति
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

