इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 28 अप्रैल : जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नवराज सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है, जिसके तहत 30 अप्रैल तक गभर्ववती महिलाओं, पांच वर्ष तक के बच्चों तथा 10 से 16 वर्ष तक के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा है। अब तक 80 सैशन किए जा चुके हैं, जिसमें 566 महिलाओं, बच्चों तथा किशोरों का टीकाकरण किया गया है। इस अभियान के तहत हाई रिस्क एरिया झुग्गी बस्ती, अर्बन स्लम, स्पेशल टीकाकरण कैंपों का आयोजन किया जा रहा है। ऐसा कोई भी लाभार्थी जिसका कोई टीका छुटा हुआ है, वह अपना टीकाकरण पूरा करवा सकते हैं।उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत 11 प्रकार की जानलेवा बीमारियों की रोकथाम के लिए यह टीकाकरण किया जा रहा है। इसका उद्देश्य टी.बी, पोलियो, गल घोटू, काली खांसी, टिटनेस, हीमोफिलस इन्फ्लुएंजा टाइप, हेपेटाइटिस बी, रोटा वायरस यानी डायरिया, न्यूमोकोकल रोग एवं न्यूमोकोकल जनित निमोनिया, खसरा, जापानी एन्सेफेलाइटिस जैसी बीमारियों से लड़ना है। यह टीकाकरण सभी सीएचसी, पीएचसी व नागरिक अस्पताल में नि:शुल्क उपलब्ध है।
विश्व टीकाकरण सप्ताह के तहत महिलाओं एवं बच्चों का किया जा रहा है टीकाकरण :- जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. नवराज सिंह
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

