इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / ढांड, 23 अप्रैल : चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा की अगुवाई में आज पुस्तकालय विभाग द्वारा विश्व पुस्तक दिवस पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस का उद्देश्य पुस्तकों के प्रति छात्राओं की जागरुकता व रुचि को बढ़ाना हैं। यह दिन यूनेस्को द्वारा पुस्तकों, लेखकों और पठन पाठन की संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए समर्पित किया गया है। इसका उद्देश्य लोगों विशेषकर बच्चों एवं युवाओं को पढऩे के लिए प्रेरित करना हैं। इस अवसर पर श्रीमति अनीता भाटिया, पुस्तकालयाध्यक्षा द्वारा बताया गया कि हर वर्ष यूनेस्कों एक विशेष थीम के साथ इस दिन को मनाता है। वर्ष 2025 में विश्व पुस्तक दिवस की थीम है रेड यूअर वेय यानि अपने तरीके से पढ़ें यह बच्चों को पढऩे के आनन्द को इस तरह से खोजने के लिए प्रोत्साहित करता है जो उनकी व्यक्तिगत प्राथमिकताओं और सीखने की शैलियों के अनुकूल हों। इसका उद्देश्य पढऩे को एक काम के रूप में देखने से हटकर इसे एक मजेदार और आकर्षक गतिविधि के रूप में देखना है जिसे बच्चे आनन्द के लिए करना चुनते है। इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय द्वारा एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया जिसमे महाविद्यालय के अध्यापकगण एवं छात्राएं उपस्थित रहें।
विश्व पुस्तक दिवस ज्ञान, प्रेरणा और साहित्य का उत्सव : डॉ. संगीता शर्मा
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


