खाद्य विभाग की टीम ने रक्षा हॉस्टल प्रबंधक को दिया गुणवत्ता सुधारने की दी चेतावनी..
ग्रेटर नोएडा, 14 मई । खाद्य विभाग की टीम ने वीडियो वायरल होने के बाद नॉलेज पार्क स्थित रक्षा हॉस्टल में खाद्य पदार्थों की जांच की। जांच के दौरान तैयार दाल और बेसन का नमूना लिया। नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा है। टीम ने हॉस्टल प्रबंधन को गुणवत्ता के साथ खाना परोसने की चेतावनी दी है। हालांकि हॉस्टल प्रबंधन ने वीडियो पुराना होने का दावा किया है। आए दिन खाने में कीड़े निकल रहे हैं। हाल ही में रक्षा हॉस्टल का वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक युवक टिफिन खोलता है और उसमें कीड़े चलते दिख रहे हैं। आरोप लगाया है कि हॉस्टल में इसी तरह का खाना परोसा जा रहा है। वीडियो सामने आने के बाद खाद्य विभाग की टीम ने हॉस्टल में जांच की। सहायक आयुक्त द्वितीय खाद्य सर्वेश मिश्रा ने बताया कि हॉस्टल में साफ सफाई मिली है। बेसन और तैयार दाल का एक-एक नमूना लिया गया है। जो जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए हैं। वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। नकली पनीर की शिकायत, जांच को भेजे नमूनें खाद्य सुरक्षा अधिकारी अमर बहादुर सरोज ने बुधवार को नोएडा के सेक्टर 31 स्थित गोविंद डेयरी से दूध व पनीर का एक-एक नमूना लिया है। यहां विभाग को नकली खाद्य पदार्थ बेचने की शिकायत मिली थी। जिस पर टीम ने जाकर मौके पर जांच की। नमूनों को प्रयोगशाला भेजा गया है।

