रबूपुरा, 21 मई । यमुना एक्सप्रेसवे के लिंक रोड पर बुधवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले दंपती को एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में तेजपाल सिंह (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी सुनहरी देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना सुबह करीब साढ़े पांच बजे की है, जब नीलोनी गांव निवासी तेजपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ रोज़ाना की तरह टहलने निकले थे। जैसे ही दोनों मिर्जापुर गांव के पास लिंक रोड पर पहुंचे, तेज रफ्तार से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और फरार हो गया। दोनों सड़क पर गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़े रहे। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी और घायलों को तुरंत पास के निजी अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने तेजपाल को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनकी पत्नी का इलाज जारी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली रबूपुरा पुलिस का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से वाहन की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपी चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।शोक में डूबा गांव, कार्रवाई की मांग
हादसे के बाद नीलोनी गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि लिंक रोड पर वाहन चालकों की स्पीड पर नियंत्रण के लिए सुरक्षा उपाय किए जाएं, ताकि ऐसे हादसों की पुनरावृत्ति न हो।

