Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedवोटर टर्नआउट एप से जाने रियल टाइम मतदान प्रतिशत : जिला निर्वाचन...

वोटर टर्नआउट एप से जाने रियल टाइम मतदान प्रतिशत : जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. विवेक भारती

 कैथल25 सितम्बर: जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि चुनाव आयोग ने तकनीक का इस्तेमाल करते हुए चुनाव प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ाने हेतु कई बड़े कदम उठाए हैं। इसी कड़ी में वोटर टर्नआउट एप लॉन्च की है, जिसकी मदद से मतदान के दौरान रियल टाइम में यह जाना जा सकता है कि वोटरों की संख्या कितनी है और कहां-कितने प्रतिशत मतदान हुआ है।उन्होंने बताया कि मतदान के आंकड़े दर्ज करने के अलग-अलग समय स्लॉट में सभी प्रविष्टियों को पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। इसके बाद मतदान की समाप्ति के बाद, सिस्टम विस्तृत मतदान रिपोर्ट – निर्वाचन क्षेत्रवार अनुसार प्रविष्ट किया जाएगा, जिसमें कुल मतदाताओं के मुकाबले पुरुष, महिला और थर्ड जेंडर संख्या के साथ आंकड़ों को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वोटर टर्नआउट एप को गूगल प्ले स्टोर व एप्पल स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा चुनाव आयोग की वेबसाइट से भी यह एप डाउनलोड करने की सुविधा है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments