इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 18 मई । हरियाणा शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं कक्षा के परिणाम में हिंदू कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 96 छात्राओं में सभी उतीर्ण रहीं। परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्रा जैस्मिन 97.6 प्रतिशत लेकर प्रथम स्थान पर रही। इसी प्रकार नैंसी 96 प्रतिशत अंक लेकर द्वितीय व निष्ठा ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। इंग्लिश में जैस्मिन ने 100 में से 100 अंक प्राप्त किए, आरायना ने फिजिकल एजुकेशन में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। स्नेहा, रूबल नंदिनी, शगुन, खुशी गिल ने म्यूजिक में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। ईशा ने 95 प्रतिशत, कामना 94.8 प्रतिशत, अरेना 94.6 प्रतिशत, आशा 93.6 प्रतिशत, कीर्ति 93 प्रतिशत, राशि, रेनू, तमन्ना, भावना 92.5 प्रतिशत, स्नेहा 91 प्रतिशत, नंदिनी 90.8 प्रतिशत, प्रिया 90.8 प्रतिशत, सिया 90.6 प्रतिशत, अनु 91.4 प्रतिशत, भाव्या 94.6 प्रतिशत, एकता 91.4 प्रतिशत, खुशी 90.8 प्रतिशत, चेष्टा 92.4 प्रतिशत, जागीशा 90.6 प्रतिशत, कमलजोत 91 प्रतिशत, कामना 94.8 प्रतिशत, सिमरन 90.4 प्रतिशत, वन्या 93.6 प्रतिशत, वंशिका 92.4 प्रतिशत, शगुन 93.4 प्रतिशत के साथ 29 छात्राओं ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किए। 62 बच्चों ने परीक्षा परिणाम में मेरिट हसिल करके विद्यालय का नाम रोशन किया। साथ ही इंग्लिश में 68 मेरिट एसएसटी में 62 बच्चों ने मेरिट प्राप्त की। इस अवसर पर हिंदू शिक्षा समिति के प्रधान राजेश चौधरी, हिंदू सीनियर सेकेंडरी स्कूल के सचिव संदीप चौधरी, हिंदू कन्या स्कूल के वरिष्ठ उप प्रधान योगेश चौधरी, मैनेजर अर्पित चौधरी, सचिव पियूष चौधरी, वित्त सचिव पुनीत चौधरी, कार्यकारी सदस्य राजीव चौधरी, व कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमलेश सिंगला ने बच्चों को फूल मालाएं पहनाई व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
शत प्रतिशत रहा हिंदू कन्या स्कूल का परीक्षा परिणाम
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


