फरीदाबाद, 20 मई । एनआईटी थाना क्षेत्र में बुजुर्ग रिक्शा चालक की हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार शराब पीने के बाद दोबारा लाने से मना करने पर बुजुर्ग रिक्शा चालक हत्या की गई थी। पुलिस ने आरोपित को मंगलवार कोर्ट में पेश कर तीन दिन की रिमांड पर लिया गया है।खेड़ीकला के रहने वाले हरीश नरवत ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने जिम के लिए एनआईटी पांच स्थित भवन का प्रथम और दूसरा तल पिछले चार साल से सतीश भाटिया से ले रखा है। बिल्डिंग में चौकीदारी के लिए सहदेव उर्फ कालानामक चौकीदार रखा है। काला दिन में ई-रिक्शा चलाता था। सोमवार को हरीश के पड़ोसी ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि सहदेव को किसी ने मारकर जिम की दूसरी मंजिल से नीचे साथ वाले मकान की छत पर फेंक दिया है। उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी थी। इस मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान सोमवार रात तक जिम में काम करने वाले राजीव नामक युवक को हिरासत में लिया। पुलिस के अनुसार कड़ाई से पूछताछ में राजीव ने सब उगल दिया। पुलिस के अनुसार राजीव ने बताया कि रविवार की रात को वह चौकीदार सहदेव के साथ बिल्डिंग की छत पर रूका हुआ था। इस दौरान दोनों ने शराब पी। शराब की बोतल खत्म होने के बाद सहदेव को और शराब लाने के लिए कहा था। इस पर उसने मना कर दिया। इससे दोनों के बीच झगड़ा हुआ और इस दौरान राजीव ने सहदेव के सिर पर ईंट मार दी। इसके बाद उसको उठाकर नीचे फेंक दिया। दूसरी मंजिल से नीचे गिरने पर सहदेव की मौत हो गई। पुलिस ने गांधी कॉलोनी के रहने वाले राजीव को गिरफ्तार कर लिया है।
शराब लाने से मना करने पर की थी बुजुर्ग रिक्शा चालक की हत्या, आरोपित गिरफ्तार
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

