मेष लव राशिफल आज साथी अपनी कोई इच्छा पूरी करने के लिए पहले आपको खुश करने की कोशिश करेंगे। मोहब्बत के फूल फिर से खिलते हुए नजर आएंगे।
वृष रिश्ते में बढ़ रही दूरियों को कम करने के लिए साथी इंटिमेसी का सहारा लेंगे। लव पार्टनर के साथ अकेले में समय व्यतीत करने के लिए मन बेचैन रहेगा।
मिथुन आज पार्टनर के साथ मूवी देखने का प्लान बनाएंगे। शादीशुदा लोग रोमांस को बरकरार रखने के लिए एक.दूसरे को तोहफा दे सकते हैं।
कर्क जो लोग रिलेशन में हैं. वो अपने रिश्ते को लेकर घरवालों से बात कर सकते हैं। पार्टनर के साथ एकांत में समय बिताने का मौका मिलेगा।
सिंह आज किसी बात को लेकर साथी के साथ बहस हो सकती है। लव पार्टनर किसी तीसरे की बातों में आकर एक-दूसरे पर शक कर सकते हैं।
कन्या आज प्रेमी के साथ आप बेहद रोमांटिक और उत्साही पलों को महसूस करेंगे। तन-मन के लिए साथी का एक स्पर्श हा काफी है।
तुला प्यार के मामले में आपका दिन अच्छा रहने वाला है। शादीशुदी लोग हनीमून पर जाने की प्लानिंग कर सकते हैं।
वृश्चिक आज साथी का बात-बात पर प्यार का इजहार करना तन-मन में लगी आग को और बढ़ाने का काम करेगा। सिंगल क्रश से अपने दिल की बात को शेयर करने के लिए किसी दोस्त की मदद लेंगे।
धनु लव लाइफ में ठंडापन देखने को मिलेगा। साथी की हर बात पर शक करने की आदत वैवाहिक जीवन में दरार पैदा कर सकती है।
मकर आज साथी आपके साथ प्यार के समुंदर में डूबे रहेंगे। बहुत दिनों बाद रोमांस करने का मौका मिलेगा। क्रश सिंगल के प्यार को नजरअंदाज करने की कोशिश करेंगे।
कुंभ साथी लव लाइफ में रोमांस का तड़का लगाने की कोशिश करेंगे। आज सिंगल जिस भी व्यक्ति से मिलेंगे वो आपके कूल रवैये से बच नहीं पाएगा।
मीन आज का दिन प्रेम जीवन बिता रहे लोगों के लिए बहुत खास रहने वाला है। साथी के साथ अंतरंग क्षणों का मजा लेंगे।

