कहा : अफवाहों पर विश्वास न करें आमजन, प्रशासन द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही जानकारी पर ही करें विश्वास
मौजूदा स्थिति के दृष्टिगत एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक–दिए आवश्यक दिशा-निर्देश..
इंडिया गौरव ब्यूरो गुहला-चीका, 9 मई। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह ने खंड गुहला के सभी विभागों के अधिकारियों से साथ बैठक कर उन्हें किसी भी तरह की आपात स्थिति से निपटने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी अधिकारी व कर्मचारी किसी भी हालत में स्टेशन न छोडें। किसी भी समय किसी भी अधिकारी व कर्मचारी की डयूटी लगाई जा सकती है। उन्होंने बीडीपीओ को आदेश देते हुए कहा कि गांवों में ग्राम सचिव, पटवारी की डयूटी लगाकर पब्लिक अनाउंसमेंट, लाउड स्पीकर, सायरन लगवाना सुनिश्चित करें, ताकि आपातकालीन स्थिति में लोगों को घर बैठे सही जानकारी दी जा सके। गांवों में गुरुद्वारों, मंदिरों, बैकों में लगे लाउड स्पीकरों को चैंक करें, ताकि आपातकालीन स्थिति में इनका इस्तेमाल किया जा सकें। प्रत्येक गांव में ग्राम सचिव या पटवारी हर समय मौजूद रहे तथा किसी भी तरह की गलत अफवाहें न फैलने दें। उच्च अधिकारियों से तालमेल कर प्रशासन द्वारा दी जा रही सही जानकारी को लोगों तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। नगर पालिका अधिकारी सुनिश्चित करें कि शहर में पब्लिक अनाउंसमेंट के लिए जगह को चिन्हित कर लाउड स्पीकर लगवाएं। उन्होंने वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी से एंबुलेंसों की भी जानकारी हासिल की। एसडीएम ने आमजन अपील करते हुए कहा कि अनावश्यक घरों से बाहर न जाए। गलत अपवाहें न फैलने दें, तथा जागरूक रहें। इस अवसर पर डीएसपी कुलदीप बैनिवाल, नायब तहसीलदार बंसीलाल, बीडीपीओ समिता, मार्किट कमेटी सचिव सतबीर राविश, नगरपालिका सचिव जितेन्द्र, एसडीओ अजमेर सिंह व इंद्रराज पंवार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे समय में रक्त की आवश्यकता रहती है। इसलिए आमजन रक्तदान शिविरों में रक्त दान करें।


