Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeचंडीगढ़शहीद जवान के परिवार को मिलेंगे चार करोड़ रुपये, गांव का नाम...

शहीद जवान के परिवार को मिलेंगे चार करोड़ रुपये, गांव का नाम ‘दिनेशपुर’

चंडीगढ़, 15 मई । प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी वीरगति को प्राप्त हुए जवान

दिनेश कुमार शर्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करने उनके पैतृक गांव गुलावद के नंगला मोहम्मदपुर

पहुंचे। उन्होंने शहीद के परिवार से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। इस दौरान सीएम सैनी ने

बड़ी घोषणा कर दी है।

शहीद के परिजनों को 4 करोड़ की दी जाएगी आर्थिक सहायता प्रदानः सीएम सैनी

शहीद के परिजनों से मिलने के बाद मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि शहीद के परिजनों को कुल 4 करोड़

रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी, जिसमें 1 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से और

75 लाख रुपये केंद्र शासित प्रदेश (यूनियन टेरिटरी) से दिए जाएंगे। उन्होंने यह भी घोषणा की कि

गांव का नाम दिनेशपुर रखा जाएगा और वहां स्थित राजकीय स्कूल का नाम शहीद दिनेश कुमार

शर्मा के नाम पर रखा जाएगा। इसके अलावा गांव की लगभग ढाई बीघा जमीन पर शहीद के नाम से

एक स्मृति पार्क भी बनाया जाएगा, जिससे उनका बलिदान सदैव याद रखा जा सके।

देश की सेनाओं ने पाकिस्तान को करारा जवाब दियाः मुख्यमंत्री सैनी

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि देश की सेनाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पाकिस्तान को

करारा जवाब दिया है। हमारे जवानों की वीरता और बलिदान को देश हमेशा नमन करेगा। मोदी जी

ने कहा था कि हम आतंकवाद और आतंकवाद के जनक आंखों को मिट्टी में मिलने का काम करेंगे

और वही संदेश पाकिस्तान को तथा उनके आतंकी आकाओं को दिया गया है।

तिरंगा यात्रा को लेकर दिए दीपेंद्र हुड्डा के बयान का सीएम ने किया स्वागत

तिरंगा यात्रा को लेकर कांग्रेस नेता दीपेंद्र हुड्डा के बयान का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि यह

देश की एकता और सम्मान से जुड़ा विषय है। हम सभी राजनीतिक दलों से आग्रह करते हैं कि वे

एकजुट होकर तिरंगा यात्रा में भाग लें और देशभक्ति की मिसाल पेश करें।

शहीद दिनेश कुमार शर्मा की शहादत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है, लेकिन उनके अदम्य साहस

और देशभक्ति पर पूरे प्रदेश को गर्व है। इस दौरान सीएम सैनी के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल

गुर्जर, खेल राज्य मंत्री गौरव, होडल विधायक हरेंद्र राम रतन, जिला अध्यक्ष विपिन बैसला तथा

भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं नेता, तथा जिले के तमाम वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments