शहीद सिपाही रामचंद्र के स्मारक का अनावरण 22 को..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 17 अप्रैल : 22 अप्रैल को प्रातं 8:30 बजे शहीद सिपाही रामचंद्र के स्मारक का अनावरण राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैलरम में किया जाएगा। जाट रेजिमेंट की तृतीय बटालियन के योद्धा सिपाही रामचंद्र ने भारत पाक युद्ध 1965 में लाहौर पर चढ़ाई करते हुए डोगराई गांव के पास भारी बमबारी के बीच 22 सितंबर 1965 को मातृभूमि के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया था। पूर्व सैनिक वैल्फेयर एसासिएशन कैथल के प्रधान जगजीत फौजी ने बताया कि सर्वोच्च बलिदानी के शहीद स्मारक का अनावरण 60 वर्ष के बाद किया जा रहा है। यह अनावरण जिला परिषद कैथल के सौजन्य से जिला परिषद अध्यक्ष कर्मवीर कौल, वाइस चेयरमैन प्रतिनिधि फौजी कर्मवीर, जिला पार्षद अमरजीत कसान एवं अन्य जिला परिषद सदस्यगण, गांव के सरपंच, स्कूल स्टाफ, स्कूल के छात्र छात्राएं, गांव के गणमान्य व्यक्ति, मातृशक्ति एवं जिला के पूर्व सैनिक इस अनावरण समारोह में शामिल रहेंगे।


