इंडिया गौरव ब्यूरो रमेश तंवर कैथल 26 मई । हरियाणा पुलिस महानिदेशक के आदेशानुसार जिला कैथल में एक जिला स्तरीय पुलिस-पब्लिक समन्वय कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें जिला कैथल के एरिया के गांवों व कस्बों से लोगों को जोडकर एक कमेटी बनाई गई है। एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार सोमवार को डीएसपी ऑफिस में डीएसपी गुरविंद्र सिंह द्वारा पुलिस-पब्लिक समन्वय मीटिंग का आयोजन किया गया। इस मीटिंग का मकसद पुलिस व आमजन के बीच सहयोग बढा कर अपराध मुक्त समाज की स्थापना करना है। इस मीटिंग में आमजन पुलिस को सामाजिक समस्या बिना किसी डर व दबाव के बता सके और जिससे पुलिस भी उन समस्याओं पर नियमानुसार व समय पर प्रभावी कार्यवाही करके निपटारा कर सके। इस बैठक में डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने कहा कि पुलिस-पब्लिक के बीच अच्छे संबंध स्थापित होंगे तभी अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। इस बैठक में आए गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अपने अपने एरिया की समस्याओं को बताया गया जिस पर डीएसपी ने विचार विमर्श करते हुए समस्याओं के समाधान हेतु सम्बंधित को आदेश दिए गए। डीएसपी ने कहा कि पुलिस बिना समाज की स्पोट के अधुरी है और इस अधुरी को खत्म करने के लिए समाज के साथ एक अच्छा रिश्ता कायम करके आमजन की समस्याओं को खत्म किया जा सकता है। डीएसपी ने कहा कि पुलिस विभाग आमजन से समन्वय तथा सौहार्द व मधुर संबध कायम रखते हुए असामाजिक तत्वों के साथ कड़ाई पूर्वक निपटेगा। प्रवक्ता ने बताया कि बैठक के दौरान डीएसपी ने इससे पूर्व संपन्न हुई मीटिंग में उठाए गए मुद्दों बारे कार्यो की प्रगति रिपोर्ट की जानकारी हासिल की गई। जिस बारे बैठक में मौजूद सभी गणमान्य व्यक्तियों द्वारा समस्याओं का निवारण किए जाने पर संतोष व्यक्त किया गया। मीटिंग में मौजूद सभी द्वारा आश्वासन दिया गया कि वे सभी अपने अपने स्तर पर नशा तस्करी शराब तस्करी व अवैध असला तस्करी आदि पर रोक लगाने का भरसक प्रयास करेंगे तथा पुलिस विभाग को पूरा सहयोग करेगें।


