बैठक में ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना के पराक्रम की भी प्रशंसा की गई, सदस्यता सर्टिफिकेट का भी किया वितरण
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 25 मई । शाइनिंग इंडिया फाऊंडेशन फॉर ग्लोबल वैल्फेयर (रजि.) की कार्यकारिणी बैठक स्थानीय होटल में संपन्न हुई, जिसमें भारी संख्या में सदस्यों ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वप्रथम पहलगाम में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया तथा भारतीय सेना द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के तहत पराक्रम की भी प्रशंसा की गई। इसके पश्चात आगामी रूपरेखा महासचिव डॉ. विजय कंसल तथा चेयरमैन गौरव मित्तल अधिवक्ता द्वारा पिछले 10 महीनों में किए गए सामाजिक कार्यों की रूपरेखा बताई गई जिसमें हनुमान वाटिका में पौधारोपण, लाला जगत नारायण जी की जयंती पर कुष्ठ आश्रम में फल वितरण, गऊ चारा तथा जरूरतमंद बच्चों में स्टेशनरी वितरण, एम्स के डॉक्टर के सानिध्य में लगाया गया विशाल मेडिकल कैंप, रक्तदान शिविर आदि सफल कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसके पश्चात शाइनिंग इंडिया के निदेशक सुशील बंसल ने आगामी वर्ष में किए जाने वाले प्रोजेक्ट की रूपरेखा रखी जिस पर की सभी सदस्यों ने अपनी हामी भरते हुए पूरा सहयोग देने की घोषणा की और मौके पर ही लगभग 6 से 8 सामाजिक प्रोजेक्ट पूरा करने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम के दौरान शाइनिंग इंडिया के प्रमुख कार्यकारिणी सदस्य अश्विनी शोरेवाला, संदीप चौधरी, रामनिवास मित्तल, अनिल खुरानिया, शिव नारायण गोयल, प्रवीण गुप्ता तथा अन्य सदस्यों ने शाइनिंग इंडिया सदस्यता के सर्टिफिकेट बांटे। कार्यक्रम के अंत में प्रधान देवेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष सुनील चुघ, डॉ. अतुल चानना ने आए हुए सभी सदस्यों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति से भरे हुए संगीत भी लाइव म्यूजिक द्वारा सुनाए गए। इस अवसर पर निदेशक पंकज बंसल, लविश मित्तल, राहुल खुरानिया, प्रवीण जैन, संजय चौधरी, सुरेंद्र जैन, संजीव चौधरी, दीपक अग्रवाल, अमन गुप्ता, राजेश गर्ग, ललित गर्ग सहित काफी संख्या में सदस्य मौजूद थे ।


