नैनीताल, 05 मई । उत्तराखंड के नैनीताल जिले के दूरस्थ ओखलकांडा में सोमवार को शादी की खुशियां उस समय मातम में बदल गयीं जब बारातियों से भरी एक मैक्स खाई में गिरने से चार बारातियों की मौत हो गयी जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।प्राप्त जानकारी के अनुसार हरीशताल के चोगुनिया निवासी महेश आर्य के पुत्र की बारात आज दोपहर में पटरानी गांव आ रही थी। पटरानी के पास कौंता-पटरानी मोटर मार्ग पर बारातियों से भरा बोलेरो वाहन अनियंत्रित हो कर खाई में जा गिरा। वाहन में चालक समेत आठ बाराती सवार थे। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य चलाया गया। बताया जा रहा है कि तीन बरातियों दीवान राम, डूंगरराम और पनुली देवी की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि नंदराम ने सुशीला तिवारी अस्पताल में दाम तोड़ दिया।दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। सभी घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।इस बीच स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे और राहत और बचाव कार्य में सहयोग
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

