नई दिल्ली, 13 मई । उत्तरी जिले के कश्मीरी गेट इलाके में सोमवार देर रात एक माल
वाहक वाहन ने मोटरसाइकिल सवार दंपती को कुचल दिया, उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों
की पहचान संगम विहार के रहने वाले धर्मेंद्र और रेणु के रूप में हुई है। वह करावल नगर से शादी
समारोह से लौट रहे थे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है। केस
दर्ज कर फरार चालक की तलाश की जा रही है।
उपायुक्त राजा बांठिया के मुताबिक मूल रूप से मध्य प्रदेश के ग्वालियर के रहने वाले धर्मेंद्र परिवार
के साथ संगम विहार इलाके में रहते थे। परिवार में पत्नी रेणु, 15 वर्षीय बेटा आदित्य, 12 वर्षीय
बेटी आदिति और चार वर्षीय बेटा कार्तिक है। वह ओखला में एक्सपोर्ट फैक्ट्री में कपड़ों की सिलाई
का काम करते थे। सोमवार को परिचित की शादी में पत्नी के साथ करावल नगर गए थे। लौटते
समय रात करीब बारह बजे कश्मीरी गेट फ्लाईओवर पर एक भारी माल वाहक वाहन ने उन्हें कुचल
दिया। चालक वाहन सहित फरार हो गया। दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। उनका शरीर सड़क से
चिपक गया था।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत से उनके शरीर को कब्जे में लिया और सब्जी मंडी मोर्चरी
में रखवाया, जहां मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों के शवों को परिजन को सौंप दिया गया।
वहीं, आरोपित चालक मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज
खंगाल आरोपित चालक की तलाश में जुटी है। मृतकों के बच्चे देर रात तक अपने उनके घर लौटने
का इंतजार करते रहे। उन्हें नहीं पता था कि कुछ देर लिए बोलकर गए उनके माता-पिता अब नहींलौटेंगे।
मृतक धर्मेंद्र के बड़े भाई जयपाल सिंह ने बताया कि वह भी दूसरी मोटरसाइकिल पर उनके साथ
शादी में गए थे। वह उनसे आगे चल रहे थे, काफी देर तक जब वह पीछे आते नहीं दिखे तो उन्होंने
धर्मेंद्र का काॅल किया। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी ने फोन उठाया और हादसे की सूचना दी, जिसके बाद
वह घटनास्थल पर पहुंचे।

