नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति ले सकते है निशुल्क दवा..
एसपी आस्था मोदी करेंगी केम्प का शुभारंभ
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,13 मई। नशा मुक्ति अभियान तहत एसपी आस्था मोदी के निर्देशानुसार 15 से 17 मई तक पुलिस व शाह अस्पताल कैथल के सहयोग से कलायत स्थित अम्बेडकर भवन में निशुल्क नशा मुक्ति मैडिकल कैंप का आयोजन किया जाएगा। जिसके दौरान 2 से 5 बजे तक शाह अस्पताल कैथल के डॉक्टरों द्वारा नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्तियों को निशुल्क दवा दी जाएगी। नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति कलायत स्थित अम्बेडकर भवन में जाकर निशुल्क दवा ले सकते है। डीएसपी कुलदीप बेनीवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी आस्था मोदी द्वारा नशा मुक्त कैंप का शुभारंभ किया जाएगा। पुलिस विभाग लगातार आमजन को नशा ना करने बारे जागरूक कर रहा है। एएसआई ओमप्रकाश व एचसी सुनील कुमार की टीम गांव गांव जाकर आमजन सहित युवाओं को नशे के दुष्परिणामों बारे अवगत करवा रही है। पुलिस का उद्देश्य आमजन को नशे की बुराइयों से अवगत करवाना तथा नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ना है। नशा एक ऐसी बुराई है जिससे व्यक्ति का अनमोल जीवन समय से पहले ही मौत का शिकार हो जाता है। नशा करने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ पूरे परिवार का जीवन खराब कर देता है। उन्होंने कहा कि सबसे पहले युवा पीढ़ी को नशे से बचाना होगा। पुलिस का उद्देश्य नशे के आदी युवाओं को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने का है। जो व्यक्ति नशा छोड़ना चाहता है, वो कैंप दौरान निशुल्क दवा ले सकता है।



