नई दिल्ली, 15 मई । केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ-तेलंगाना सीमा पर
नक्सल विरोधी अभियान में घायल सुरक्षाकर्मियों से यहां अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, एम्स
में जाकर मुलाकात की और उनका हाल चाल पूछा। श्री शाह दोहपहर को एम्स में ट्रामा सेंटर गये
और वहां भर्ती सुरक्षाकर्मियों से बातचीत की तथा उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके साथ
छत्तीसगढ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा भी थे। केन्द्रीय गृह मंत्री ने सुरक्षाकर्मियों से बात की सफल
अभियान के लिए उनकी सराहना की। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में दक्षिणी बस्तर अंचल में
छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों के 21 दिनों तक चले नक्सल विरोधी अभियान में 31
कुख्यात नक्सली मारे गये थे। इस अभियान में कई सुरक्षाकर्मी घायल हो गये थे।

