कहा : सरकार की ऑनलाइन टीचर डेयरी पूरी तरह से शिक्षा विरोधी..
हरियाणा प्रदेश / कैथल / ढांड 15 अप्रैल : राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कैथल के प्रधान बलवान छौत ने कहा कि राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कैथल एवं हरियाणा स्कूल लैक्चरार इकाई द्वारा संयुक्त रूप से आगामी 17 अप्रैल दिन वीरवार को दोहपर 3 से 5 बजे तक जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे और अपनी मांगों का शिक्षा अधिकारी व मौलिक शिक्षा अधिकारी के माध्यम से हरियाणा शिक्षा विभाग के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। यहां कस्बे में पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान बलवान छौत ने कहा कि शिक्षक संघ व हसला सरकार की ऑनलाइन टीचर डेयरी का विरोध करता है। इसमें बहुत समय व्यर्थ होता है, क्योंकि जो समय बच्चों को शिक्षा देने में समय लगता है, वहीं समय ऑनलाइन प्रक्रिया में लग जाता है। जिसमें शिक्षकों व बच्चों की ऑनलाइन हाजरी लगाना, मिड-डे- मिल खाने वाले बच्चों की संख्या को ऑनलाइन दर्ज करना होता है। जिस कारण बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होती है। जिला प्रधान बलवान छौत ने कहा कि सरकार ऐसे तुगलकी फरमान जारी कर बच्चों को पढ़ाई से वंचित कर रही है। सरकार का यह ऑनलाइन कार्य करने का सिलसिला दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है और गरीब बच्चे जो उम्मीद व आस से सरकारी स्कूलों में दाखिला लेते है शिक्षा उनसे दूर होती जा रही है। यदि ऐसे ही सरकारी स्कूलों में प्रयोग होते रहेंगे तो एक दिन ऐसा होगा कि सरकारी स्कूल केवल प्रयोगशाला बनकर रह जाऐगी और स्कूलों में बच्चों की संख्या देने को भी नहीं मिलेगी। इसका सारा दोष सरकार की स्कूल विरोधी शिक्षा नीति को जाऐगा। उन्होंने कहा कि सरकार की शिक्षा विरोधी नीति के खिलाफ समूचे हरियाणा में 17 अप्रैल को शिक्षक संघ व हसला दोनों मिलकर सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे।


