निदेशक शिक्षा पंचकूला के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 17 अप्रैल : हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन कैथल, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ कैथल व हरियाणा शारीरिक शिक्षक संघ ने सयुंक्त रूप से शिक्षा विभाग द्वारा जारी ऑनलाइन डायरी लिखने के तुगलकी फरमान का विरोध जिला शिक्षा अधिकारी कैथल कार्यालय पर प्रदर्शन करके किया और निदेशक माध्यमिक शिक्षा पंचकूला के नाम जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। हसला के जिला प्रधान राजीव मलिक, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला प्रधान बलवान छौत व शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान रमेश चहल ने सयुंक्त रूप से बताया कि हम शिक्षा विभाग द्वारा एम आई एस पर अध्यापकों को 9 अप्रैल से डायरी लिखने के आदेश का विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि इससे केवल बच्चों की पढ़ाई का नुकसान होगा। अध्यापक इसी काम में उलझ कर रह जाएंगे और बच्चों की पढ़ाई पर इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। विभाग को यह बात समझनी चाहिए कि अध्यापकों ने जो पाठ अपनी कक्षा में पढ़ाया है उसको ऑनलाइन डायरी में लिखने से बच्चों को कोई फायदा नहीं होगा। इसके बजाय उल्टा अध्यापकों का ध्यान बच्चों की पढ़ाई की बजाय ऑनलाइन डायरी की तरफ ही रहेगा। इसलिए छात्रों के हित को ध्यान में रखते हुए जल्द से जल्द शिक्षा विभाग द्वारा इस फैसले को वापिस लिया जाए। जब तक यह आदेश वापिस नहीं लिया जाता हमारा विरोध जारी रहेगा कोई भी अध्यापक साथी ऑनलाइन डायरी नहीं लिखेगा। इस मौके पर यतेन्द्र नरवाल,बिजेंद्र सिंह, सचिन धीमान, राज्य वरिष्ठ उप प्रधान ईशम सिंह भारती ,जिला महासचिव महेंद्र सिंह, ब्लॉक कैथल प्रधान मनोहर लाल, पूंडरी प्रधान फतेह सिंह, कलायत प्रधान नरेश बालू, सीवन प्रधान मुल्तान सिंह, नाहरसिंह, नीरज कुमार, रणबीर चहल, सतीश शर्मा,अनील शर्मा, राजकुमार सहित भारी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।



