इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल,7 मई : भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे मॉक ड्रिल जागरूकता अभियान के तहत शिव मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, बंदराना में एक मॉक ड्रिल का सफल आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य बच्चों को आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जागरूक करना और उन्हें सुरक्षा के दिशा-निर्देशों से अवगत कराना रहा। ड्रिल के दौरान वॉर सायरन की जानकारी बच्चों को दी गई और सायरन की आवाज सुनते ही क्या कदम उठाने चाहिए, इस विषय में उन्हें व्यवहारिक तरीके से प्रशिक्षण दिया गया। बच्चों को सिखाया गया कि किसी आपदा या हमले की स्थिति में कैसे खुद को और दूसरों को सुरक्षित किया जा सकता है। जैसे कि किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लेना, बिजली उपकरण बंद करना, बुजुर्गों और छोटे बच्चों की मदद करना, इमरजेंसी नंबर याद रखना और भीड़भाड़ से बचने हेतु वाहनों का प्रयोग न करना आदि। स्कूल के डायरेक्टर कृष्ण लाल शर्मा ने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों को देश की वर्तमान स्थिति के प्रति सजग बनाना है ताकि उनमें देशभक्ति और जिम्मेदारी की भावना विकसित हो। भारत सरकार द्वारा आतंकवाद के खिलाफ जो कदम उठाए जा रहे हैं, हम उनका पूरी तरह समर्थन करते हैं। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने बच्चों को मॉक ड्रिल के महत्व की जानकारी दी और सभी विद्यार्थियों तथा स्टाफ को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। इस मौके पर स्कूल प्रधान सीमा शर्मा, सचिव उज्ज्वल शर्मा, रेखा शर्मा, प्रीति शर्मा, मेघा, सोनिया रानी, पूजा, मोनिका शर्मा, सुषमा रानी, सुमन रानी, अंकिता शर्मा, मोनिका, अमित कुमार और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।
शिव मॉडल स्कूल बंदराना में हुआ मॉक ड्रिल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


