नई दिल्ली, 14 मई । प्रमुख रक्षा अध्यक्ष और तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने ऑपरेशन सिंदूर
के सफल संचालन और इस दौरान तीनों सेनाओं के बीच तालमेल के बारे में थिंक टैंक के विशेषज्ञों
तथा पूर्व सैनिकों के साथ गहन मंथन किया है।
एकीकृत रक्षा मुख्यालय की ओर से बुधवार सुबह बताया गया कि प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल अनिल
चौहान, सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी और वायु सेवा
प्रमुख एयर चीफ मार्शल एपी सिंह ने सुबह रक्षा थिंक टैंक के विशेषज्ञों और पूर्व सैनिकों के साथ
ऑपरेशन सिंदूर के सफल संचालन में भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई और संचालन प्रक्रिया पर चर्चा की।
इस संवाद के दौरान ऑपरेशन के दौरान तीनों सेनाओं और अन्य पदों के बीच शानदार तालमेल के
बारे में विशेष रूप से चर्चा की गई। इस दौरान सेनाओं के बीच परस्पर और अन्य बलों के साथ
सामंजस्य का असाधारण नमूना देखने को मिला। शीर्ष सैन्य नेतृत्व में इस बात पर भी प्रकाश डाला
कि किस तरह से तीनों सेनाओं ने स्पष्ट रूप से बताए गए रणनीतिक मार्गदर्शन के माध्यम से
ऑपरेशन को सफलतापूर्वक पूरा किया।

