Sunday, December 7, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedशुक्रवार को केवल एक प्रत्याशी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

शुक्रवार को केवल एक प्रत्याशी ने किया नामांकन पत्र दाखिल

कैथल, 6 सितम्बर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि जिले की चारों विधानसभाओं के लिए नामांकन की प्रक्रिया चल रही है। दूसरे दिन शुक्रवार को केवल एक व्यक्ति ने पूंडरी हलके से नामांकन किया.जबकि कैथल. कलायत तथा गुहला विधानसभाओं में किसी भी प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।उन्होंने बताया कि पूंडरी विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को पूंडरी विधानसभा के रिटर्निंग अधिकारी गिरीश कुमार के समक्ष सोशलिस्ट यूनिटी सैंटर ऑफ इंडिया (कम्युनिस्ट) पार्टी से बाबू राम ने नामांकन पत्र दाखिल किया। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. विवेक भारती ने बताया कि उम्मीदवार 12 सितंबर तक संबंधित रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष प्रात: 11 बजे से लेकर दोपहर बाद 3 बजे तक नामांकन पत्र जमा करवा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया के दौरान उम्मीदवारों को रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कार्यालय में अपने साथ अधिकतम 4 लोगों को लाने की अनुमति होगी। साथ ही आरओ/एआरओ कार्यालय की 100 मीटर की परिधि में अधिकतम 3 वाहन लाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार से अपील की कि वे नामांकन करते समय सभी दस्तावेज की अच्छी तरह से जांच-पड़ताल कर लें.
यहां पर लिए जा रहे हैं नामांकन..

कैथल विधानसभा : लघु सचिवालय स्थित उपमंडल अधिकारी कैथल के न्यायालय कक्ष नंबर 118कलायत विधानसभा : उपमंडल अधिकारी कलायत के न्यायालय कक्ष
पूंडरी विधानसभा : लघु सचिवालय स्थित एडीसी कार्यालय के कमरा नंबर 209
गुहला विधानसभा : उपमंडल अधिकारी गुहला-चीका के न्यायालय कक्ष

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments