प्रवेश प्रक्रिया में तीन चरणों की काउंसलिंग निर्धारित की..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल, 23 मई ।आर.के.एस.डी. (पीजी) कॉलेज, कैथल में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 19 मई से 9 जून तक चल रही है, जिसके अंतर्गत छात्र-छात्राएं उच्चतर शिक्षा विभाग, पंचकूला द्वारा संचालित ऑनलाइन पोर्टल पर ओटीपी आधारित पंजीकरण कर सकते हैं। प्रक्रिया के अगले चरण में विद्यार्थी अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक विवरण, वेटेज अंक, आवश्यक दस्तावेज, तथा कॉलेज व कोर्स की प्राथमिकता भरेंगे। इसके बाद, कॉलेज को भेजे गए आवेदनों की जांच होगी और यदि किसी दस्तावेज या जानकारी में आपत्ति होती है तो छात्र को एसएमएस/ईमेल के माध्यम से सूचना देकर फॉर्म पुन: सबमिट करने को कहा जाएगा। मेरिट सूची योग्यता अंक और वेटेज के आधार पर तैयार की जाएगी और आरक्षण नीति को ध्यान में रखते हुए सीटों का आवंटन किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों का नाम मेरिट सूची में आएगा वे निर्धारित समय में ऑनलाइन या ऑफलाइन मोड में शुल्क का भुगतान कर सकेंगे और शुल्क की पुष्टि के साथ पोर्टल पर प्रवेश की रसीद प्राप्त कर सकेंगे, जो उनकी प्रवेश पुष्टि होगी। प्रवेश प्रक्रिया में तीन चरणों की काउंसलिंग निर्धारित की गई है। प्रथम मेरिट सूची 18-19 जून को जारी होगी, जिसके लिए शुल्क भुगतान की तिथि 20 से 23 जून रखी गई है। द्वितीय मेरिट सूची 25-26 जून को जारी होगी और उसके लिए शुल्क भुगतान 27 से 29 जून के बीच होगा। तृतीय काउंसलिंग चरण 1 जुलाई से 15 जुलाई तक शेष बची सीटों के लिए फिजिकल काउंसलिंग के रूप में आयोजित की जाएगी, जिसमें छात्रों को संबंधित कॉलेज में स्वयं उपस्थित होकर आवेदन फॉर्म जमा करना होगा। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सत्यबीर मेहला ने कहा कि आर.के.एस.डी. कॉलेज हर वर्ष की तरह इस बार भी गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा और छात्रहित में पारदर्शी प्रवेश प्रक्रिया को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रहा है। छात्र किसी भी भ्रम या कठिनाई की स्थिति में कॉलेज में कार्यरत हेल्प डेस्क से संपर्क करें और मार्गदर्शन प्राप्त करें। प्रवेश प्रभारी डॉ. विकास भारद्वाज ने जानकारी दी कि कॉलेज स्तर पर दस्तावेज सत्यापन के लिए कई समितियां गठित की गई हैं और यह प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूर्ण पारदर्शिता के साथ संपन्न होगी। छात्रों से अनुरोध है कि वे समय-सीमा का ध्यान रखते हुए सभी चरण पूरे करें और आवश्यक दस्तावेज साथ लेकर आएं।
20 यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश उपलब्ध
कॉलेज में इस वर्ष कुल 20 यूजी कार्यक्रमों में प्रवेश उपलब्ध हैं जिनमें बी.ए. (अनुदानित) -560 सीटें, बी.ए. (स्ववित्तपोषित)- 150 सीटें एवं सांध्यकालीन 380 सीटें, बी.कॉम. (अनुदानित)- 160 सीटें, बी.कॉम. (स्ववित्तपोषित)- कुल 540 सीटें (सामान्य, ईवनिंग, ऑनर्स, वोकेशनल सहित), बी.बी.ए. – 70, बी.सी.ए. -140, बी.एससी. (जीवन विज्ञान व भौतिक विज्ञान -अनुदानित एवं स्ववित्तपोषित) कुल 420 सीटें, बी.एससी. फिजिकल एजुकेशन- 55, तथा बी.वोक. बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज व इंश्योरेंस -30 सीटें शामिल हैं।


