उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी आगे खड़ी कंटेनर से भिड़ गई। हादसे में घटनास्थल पर ही महिला सहित तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई। जबकि 17 लोग घायल हो गए। एक श्रद्धालु की हालत गंभीर बताई जा रही है। सूचना मिलते ही मौके पर डीएम एसपी सहित पुलिस फोर्स पहुंच गई। जानकारी के मुताबिक घटना सैनी कोतवाली क्षेत्र के गुलमीपुर नेशनल हाईवे 2 की है। सुबह यह दर्दनाक हादसा हुआ। छत्तीसगढ़ के रहने वाले तकरीबन 20 श्रद्धालु एक पिकअप में सवार होकर वृंदावन दर्शन करके वापस घर लौट रहे थे। भीषण सड़क दुर्घटना में 58 आरती देवी. 65 मुन्नी पाल और 67 फेकू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। चीख़ पुकार सुनकर आसपास रहे लोग भाग कर मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सीएससी सिराथू में भर्ती कराया।
श्रद्धालुओं से भरी पिकअप गाड़ी आगे खड़ी कंटेनर से भिड़ गई.वृंदावन से दर्शन करके वापस लौट रहे श्रद्धालुओं में महिला सहित 3 की मौत.17 लोग घायल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

