इंडिया गौरव राहुल सीवन, 11 मई । श्री बाबा खाटू श्याम परिवार सीवन के प्रधान, श्री बाबा खाटू श्याम जी के परम भक्त व पार्षद संजय कंसल व श्री बाबा खाटू श्याम जी के परम भक्त विक्की ग्रोवर कैथल ने श्री बाबा खाटू श्याम जी की महिमा का गुणगान करते हुए कहा कि श्री बाबा खाटू श्याम जी की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है। उन्होंने कहा कि खाटू नरेश ऐसे देव हैं जो केवल नाम स्मरण मात्र से भक्तों की पीड़ा हर लेते हैं और उनके जीवन को खुशियों से भर देते हैं। उन्होंने कहा कि श्री बाबा खाटू श्याम जी का नाम जीवन की सबसे बड़ी शक्ति है। जब मनुष्य सारे रास्तों से थक जाता है, तब श्री बाबा खाटू श्याम जी का नाम ही उसे नई राह दिखाता है। उन्होंने बताया कि बाबा केवल भक्त की पुकार सुनते ही नहीं, बल्कि उसके कंधे से कंधा मिलाकर उसके हर संघर्ष में साथ देते हैं।उन्होंने कहा कि श्री बाबा खाटू श्यामजी का दरबार सबके लिए खुला है, चाहे कोई अमीर हो या गरीब, राजा हो या रंक, बाबा सभी पर एक समान कृपा करते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी भक्त सच्चे दिल से बाबा को याद करता है, उसके जीवन की दिशा बदल जाती है। बाबा के दरबार में कोई खाली हाथ नहीं लौटता। उन्होंने कहा कि श्री बाबा खाटू श्यामजी भक्ति और प्रेम के प्रतीक हैं। उनका जीवन बलिदान, त्याग और समर्पण की मिसाल है। जब उन्होंने महाभारत युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण को अपना शीश समर्पित किया, तभी से वे ‘श्याम बाबा’ कहलाए और कलियुग में भक्तों के रक्षक बने।संजय कंसल और विक्की ग्रोवर ने श्रद्धालुओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में सत्य, भक्ति और सेवा को अपनाकर श्री बाबा खाटू श्याम जी के चरणों में समर्पित होना चाहिए। उन्होंने कहा कि श्री बाबा खाटू श्यामजी नाम की महिमा अपरंपार है, यह नाम हर मुसीबत से उबारने में सक्षम है।उन्होंने बताया कि खाटू धाम केवल एक तीर्थ स्थल नहीं, बल्कि वह आध्यात्मिक ऊर्जा का केंद्र है जहां जाकर मनुष्य का आत्मा से साक्षात्कार होता है। अंत में उन्होंने कहा कि जो सच्चे दिल से बाबा को पुकारता है, उसका जीवन स्वयं बाबा संवार देते हैं और हर कठिनाई को सरल बना देते हैं। इस अवसर पर उनके साथ श्री बाबा खाटू श्यामजी के परम भक्त आनंद कंसल अबोहर वाले, गुलशन, शालिनी, मुकुल कंसल अबोहर, लविश कंसल, मधु कंसल, संतोष कथूरिया, सनी, हनी चावला, रिंपी कथूरिया, शुभम, एकता, अदिति व नित्यम सहित कई श्रद्धालु उपस्थित थे।
श्री बाबा खाटू श्याम जी की कृपा से असंभव भी संभव हो जाता है: संजय कंसल
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


