18 दिसंबर से साई सच्चरित्र का पाठ श्रद्धालुओं द्वारा बड़ी श्रद्धा और उत्साह से मंदिर प्रांगण में शुरू..
कैथल 18 दिसंबर :
श्री शिरडी साई शरणम् धाम कैथल का 19वा वार्षिक उत्सव आगामी 24 से 31 दिसंबर तक बड़ी धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। आज से मंदिर में श्रद्धालुओं द्वारा पूजा अर्चना करके साई सच्चरित्र का पाठ शुरू किया गया।श्री शिरडी साई शरणम् धाम कैथल की प्रबंधक कमेटी अध्यक्ष नवीन मल्होत्रा ने बताया कि साई मंदिर के 19 वे वार्षिक उत्सव को बड़ी धूमधाम से आयोजित करने के लिए जोरदार तैयारिया की जा रही है। साई मंदिर को भव्य ढंग से सजाया जा रहा है।उन्होंने बताया कि 24 दिसंबर को सुबह साई मंदिर में साई बाबा का अभिषेक के साथ पूजा अर्चना की जाएगी और उस के पश्चात दोपहर 2 बजे से साई मंदिर से एक विशाल भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी और इस शोभा यात्रा का शुभारंभ जाने माने समाज सेवी दानवीर एवं हैफेड चेयरमैन कैलाश भक्त करेंगे । साई बाबा की इस शोभा यात्रा में साई बाबा की आकर्षक झांकियों के साथ साथ महाराष्ट्र का बैंड लोगो के आकर्षण का केंद्र बनेगा। साई मंदिर से शुरू होने वाली यह शोभा यात्रा डेरा बाबा राजपुरी, डेरा बाबा शीतल पूरी, पुराना हॉस्पिटल,हिंद सिनेमा, क्वाल्टी चौक, पार्क रोड, पेहवा चौक, पुराना बस अड्डा, ओल्ड स्टेट बैंक रोड, गुरु रोग बहादुर कॉलोनी, शिव मंदिर,इंदिरा कॉलेज, करनाल रोड जाट स्कूल,ऋषि नगर, कुरुक्षेत्र रोड, छोटू राम चौक से होती हुई वापिस से मंदिर आएगी। शोभा यात्रा का रास्ते में जगह जगह कई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत किया जाएगा। श्री मल्होत्रा ने बताया कि 25,दिसंबर से 30 दिसंबर तक प्रतिदिन जानेमाने कथा वाचक पंडित विकाश लेखवार द्वारा से बाबा की कथा और भजन कीर्तन किया जाएगा और 31दिसंबर को नव वर्ष की पूर्व संध्या पर देश के सुप्रसिद्द भजन गायक टोनी राजन साई संध्या में साई बाबा के भजनों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।उन्होंने बताया कि 24दिसंबर से 31,दिसंबर तक प्रतिदिन साई मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा।उन्होंने बताया कि हर रोज रात को लक्की ड्रॉ निकाले जाएंगे जिस में 31,दिसंबर को दो श्रद्धालुओं को शिरडी आने जाने की हवाई जहाज की टिकटे दी जाएगी इस के अलावा प्रतिदिन दो लोगों को शिरडी आने जाने की ट्रेन की ए सी की टिकटे देने के अतिरिक अन्य अनेकों ईनाम निकाले जायेगे।
उन्होंने बताया कि मिनी शिरडी के नाम से मशहूर कैथल के साई मंदिर को भव्य बनाने के लिए पिछले काफी समय से काम चल रहा है। साई मंदिर के फ्रंट पर जानेमाने कारीगरों द्वारा आलीशान नक्काशी वाला पत्थर लगाया जा रहा है। साई मंदिर को सुंदर बनाने के लिए श्रद्धालुओं द्वारा दिल खोल कर दान दिया जा रहा है। साई मंदिर कमेटी ने कैथल जिला और अन्य शहरों के लोगो को साई बाबा के इस उत्सव में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है।



