बारदाना,चावल, लकड़ी की करेटे, तिरपाल चढ़ी पानी की भेंट
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 26 मई । गत शनिवार को देर रात आए जोरदार आंधी तूफान के साथ बारिश के बीच गांव फरल में स्थित श्री सालासर राइस मिल में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। आंधी व जोरदार बारिश के कारण मिल में तिरपाल,बारदाना, लकड़ी की करेटे,चावल आदि समान बरसात के पानी की भेंट चढ़ गया। मिल संचालक कृष्णा देवी ने बताया कि गत 24 मई को देर रात आए जोरदार आंधी तूफान व बारिश के कारण गांव फरल में स्थित श्री सालासर राइस मिल में लाखों रुपए का नुकसान हो गया। मिल में बारदाना,चावल, लकड़ी की करेटे, तिरपाल आदि सामान पूरी तरह से तहस-नहस हो गया।

