Monday, December 8, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशसडक़ हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत, दो घायल

  ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज, घायल पीजीआई रेफर..

इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 7 मई  : क्षेत्र के गांव चंदलाना में आज सुबह करीब 9 बजे सडक़ हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए और हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। चारों युवक झज्जर के धुलेड़ा गांव से अर्टिगा कार में सवार होकर अंबाला के बटेड़ी गांव में शादी में जा रहे थे। जैसे ही वे नेशनल हाई-वे 152डी पर टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो आगे जा रहा एक ट्रक अचानक हल्के वाहनों की लेन में आ गया। इससे उनकी कार सीधे ट्रक के पिछले हिस्से से टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलने पर ढांड थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों व घायलों को सिविल अस्पताल कैथल पहुंचाया। वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया और दो को इलाज के लिए पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया है। मृतक युवकों की पहचान 20 वर्षीय अजय और 21 वर्षीय रौनक के रूप में हुई है। ये सभी एक ही कार में सवार होकर अंबाला के गांव बटेड़ी जा रहे थे। ढांड थाना के जांच अधिकारी बलजोर सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई थी। मृतक व घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर दो की मौत हो गई व दो घायलों को हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने मृतक अजय के पिता विकास की शिकायत पर ट्रक चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मृतक युवकों के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिए गए है।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments