नई दिल्ली, 21 मई । दिल्ली राज्य भारत स्काउट व गाइड के रोवर लीडर हरप्रीत सिंह दिल्ली में सबसे कम उम्र के हिमालय वुड बैज धारी हो गए हैं जो दिल्ली स्काउटिंग के लिए गौरव की बात है। स्काउटिंग के क्षेत्र में अति महत्वपूर्ण विषम परीक्षाओं को उत्तीर्ण कर ये मुकाम हासिल किया है। उक्त जानकारी एक विज्ञप्ति में ग्रुप लीडर, राजधानी स्काउट ग्रुप, दिल्ली राज्य अवतार सिंह नें दी। अवतार सिंह नें बताया हरप्रीत सिंह ने कुछ दिनों पहले मध्य प्रदेश के राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पंचमढ़ी में दिनांक 6 मई 2025 से 12 मई 2025 तक आयोजित हिमालय वुड बैज कोर्स रोवर शाखा में सभी महत्वपूर्ण और विषम परीक्षा दी, जिसका परिणाम दिनांक 15 मई 2025 को राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र, पचमढ़ी द्वारा घोषित किया गया। जिसमें हरप्रीत सिंह ने अच्छे अंकों के साथ इस परीक्षा को पास कर लिया। हरप्रीत सिंह दिल्ली के सबसे कम उम्र के युवा है जिन्होने स्काउटिंग के क्षेत्र में अधिक महत्वपूर्ण हिमालय वुड बैज की परीक्षा पहले प्रयास में ही उत्तीर्ण की है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल करने पर दिल्ली स्काउट व गाइड के पदाधिकारियों ने बधाई दी और भविष्य में ऐसे ही उपलब्धि हासिल करते रहने का आशीर्वाद दिया।
सबसे कम उम्र के हिमालय वुड बैज धारी बने हरप्रीत सिंह : अवतार सिंह
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

