Thursday, December 25, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedसभी टीमें अपने निर्धारित क्षेत्र में रखे पैनी नजर--पराली जलाने की घटनाओं...

सभी टीमें अपने निर्धारित क्षेत्र में रखे पैनी नजर–पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह से लगाएं रोक:एडीसी दीपक बाबू लाल करवा आमजन को किया जाए अधिक से अधिक जागरूक

कैथल25 सितम्बर : एडीसी दीपक बाबू लाल करवा ने कहा कि ग्राम व खंड स्तर पर टीमों का गठन किया गया है। सभी टीमें अपने निर्धारित क्षेत्र में निरंतर पैनी नजर रखें। सभी संबंधित अधिकारी व कर्मचारी फिल्ड में रहे और अलर्ट मोड पर कार्य करते हुए पराली जलाने की घटनाओं पर पूरी तरह से रोक लगाएं। इसके साथ-साथ अलॉट किए गए गांव में जाकर किसानों को पराली नहीं जलाने के प्रति जागरूक किया जाए।एडीसी दीपक बाबू लाल करवा लघु सचिवालय स्थित सभागार में फसल अवशेष प्रबंधन विषय पर संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे थे। एडीसी ने कहा कि संवेदनशील गांवों में स्कूल व कालेजों में गतिविधि चलाकर जागरूकता पैदा करें। जिला ब्लॉक, जिला तथा गांव स्तर पर वाट्सअप ग्रुप बनाने सुनिश्चित करें।  इस वर्ष हमें पराली जलाने की घटनाओं को शून्य करना है। यह हमारे लिए भी हितकारी है और पर्यावरण व मिट्टी के लिए भी लाभदायक है। एडीसी ने बताया कि जिले में एक लाख 56 हजार हेक्टयर में धान की फसल लगाई गई है। पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए पंचायत विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग और अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें।  इस कार्य में पुलिस भी अपनी अहम भूमिका निभाए। पुलिस भी कृषि विभाग की टीमों के साथ मिलकर गांवों में स्पेशल अभियान चलाए। पराली जलाने से भूमि की उर्वरक क्षमता घटती है और पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे पराली को जलाने के बजाए इसे या तो जमीन में मिला दें या इसकी बेलस बनाकर बेच दें। जिला में कई ऐसी इंडस्ट्री हैं जो पराली की खरीद करती हैं। अगर कोई पराली जलाने की घटना सामने आती है तो जुर्माना लगाने के साथ साथ नियमानुसार अन्य कार्रवाई भी की जाएगी। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर (अंडर ट्रेनी) अंकिता पुवार, कैथल एसडीएम अजय सिंह, कलायत एसडीएम सत्यवान सिंह मान, गुहला एसडीएम कृष्ण कुमार, आरटीए गिरीश चावला, डीडीएम बाबू लाल, डीडीपीओ कंवर धमन, डीएसपी कुलदीप सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments