नई दिल्ली, 16 मई। समाज कल्याण, एससी/एसटी कल्याण, चुनाव और सहकारिता मंत्री रविन्द्र इन्द्राज सिंह ने शुक्रवार को रोहिणी स्थित आशा किरण होम में मानसिक रूप से दिव्यांगजनों के साथ अपना जन्मदिन मनाया। समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री ने अपनी पहली होली दो माह पूर्व आपके बीच मनाई थी। आज मैं अपना जन्मदिन आपके साथ मनाने आया हूं, हमारी सरकार का प्रयास है कि समाज के प्रत्येक वर्ग के साथ भावनात्मक जुड़ाव और समावेश सुनिश्चित किया जा सके। रविन्द्र इन्द्राज ने दिव्यांगजनों का हाल जानने के बाद आयोजन के दौरान कहा कि आज बच्चों की भावपूर्ण सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन को आनंद और प्रेरणा से भर दिया है। इस अवसर पर आप सभी से मिला प्रेम और शुभकामनाएं मेरे लिए जन्मदिन का सबसे शानदार उपहार है। आप सब मेरे लिए ईश्वर का अंश और परिवार के सदस्य की तरह हैं। अपनी कोई भी शिकायत या सुझाव नि:संकोच साझा करें, मैं सदैव आपके लिए उपलब्ध हूं। इस आयोजन के बाद मीडिया से बात करते हुए रविन्द्र इन्द्राज ने शनिवार को होने वाली जनसुनवाई की जानकारी दी, उन्होंने बताया की सुबह 11 बजे से बवाना के दादा भैया चौपाल में स्थानीय निवासियों की समस्याओं को लेकर संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में जनसुनवाई की जाएगी
समाज कल्याण मंत्री ने दिव्यांगजनों के साथ मनाया अपना जन्मदिन
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..

