कहा : नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता
इंडिया गौरव ब्यूरो पूंडरी, 12 मई। पूर्व हैफेड डायरैक्टर एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि नशा एक ऐसी बुराई है जो न केवल व्यक्ति को, बल्कि उसके परिवार, समाज और पूरे राष्ट्र को खोखला करती है। यह हमारे युवाओं की ऊर्जा, उनकी प्रतिभा और उनके सपनों को छीन लेती है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और अपने आसपास के लोगों को इसके खतरों के बारे में जागरूक करने का आग्रह करते हुए कहा कि युवा शक्ति एकजुट होकर नशे रूपी दानव के खात्मे के लिए नि:स्वार्थ भाव से दो कदम आगे आकर सहयोग की आहुति डालें। नई अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर बातचीत करते हुए समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि पुलिस प्रशासन द्वारा नशे के खिलाफ चलाई गई जागरूकता मुहिम लोगों को नशे से दूर रहने व समाज को स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रेरित करने की दिशा में सराहनीय कदम है। जिससे समाज में नशे के खिलाफ जागरूकता आऐगी। उन्होंने कहा कि नशे के खिलाफ लड़ाई के लिए सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है। पूर्व हैफेड डायरैक्टर रामचंद्र जडौला ने कहा कि नशा एक सामाजिक बुराई है। नशा शौक से शुरू होकर मौत तक ले जाता है। इससे कई तरह की गंभीर बीमारियां होती है। इससे हमारा परिवार भी परेशान होता है। बीमारी के इलाज में बड़ी रकम खर्च होती है। उन्होंने कहा कि जीवन में किसी लक्ष्य को प्राप्त करना है तो सबसे पहले नशे से दूर रहना होगा। नशे से दूर रहेंगे तो जीवन में हर वो लक्ष्य पा सकते है जिसकी हम कल्पना करते है। सभी संकल्प ले कि नशे का त्याग करने के साथ अपने आसपास भी लोगों को नशा ना करने के लिए प्रेरित कर जागरूकता की अलख जगाएंगे, तभी हमारा समाज नशा मुक्त होगा।


