इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल 28 मई । सामाजिक समरसता को बनाए रखने प्रतिबद्धता लिए जाट हाई स्कूल सोसायटी के होने वाले चुनाव पर चर्चा करने के लिए पाडला भ पर शमशेर सिंह च_ा की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई जिसमें विभिन्न गांवों के प्रतिष्ठित लोगों ने हिस्सा लिया। बैठक में शामिल होने वाले लोगों ने इस बात को लेकर रोष जताया कि जिस तरह से कुछ लोगों ने जाट हाई स्कूल सोसायटी के होने वाले चुनाव के बारे में सर्वसम्मति का झूठा ढिंढोरा पीटने काम किया गया वह बहुत ही निंदनीय है। ऐसे लोग जाट समाज भाईचारा को खराब करने का काम कर रहे हैं। वक्त आ गया है कि ऐसे लोगों को समय रहते आईना दिखा दिया जाए। बैठक में खुलकर सभी लोगों ने सर्व जाट समाज भाईचारा की और से मेहर सिंह ग्रुप के चारों उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव अभियान चलाने का फैसला लिया। इस बैठक में नरेश चठ्ठा, पूर्व सरपंच बलदेव सिंह तितरम, बीरबल पूर्व सरपंच कैलरम, रामहेर भाल चौशाला, सतपाल खेड़ी लाम्बा, साधुराम भाट्ठू, राजबीर सिंह पाई, जोरा सिंह मटौर, ओमप्रकाश ढुल सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
समाज हित में संगठित हो जाट समाज
RELATED ARTICLES
Recent Comments
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on श्री शिरडी साई शरणम् धाम का 19वा वार्षिक उत्सव बड़ी धूमधाम से हुआ शुरू , पूरा कैथल शहर साईमय हुआ..
on किसानों ने दी चेतावनी: डल्लेवाल के आमरण अनशन के 26वें दिन बोले- अगर उन्हें उठाया तो खून-खराबा होगा..


