समाधान शिविरों से आमजन को मिली रही समस्याओं से राहत : एडीसी सी. जया श्रद्धा
कैथल 5 अगस्त..
एडीसी सी. जया श्रद्धा ने कहा कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जिला स्तर एवं उप मंडल स्तर पर नियमित रूप से समाधान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। एक ही छत के नीचे सभी अधिकारी मिल जाने से फरियादियों को अलग अलग विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ते। इन शिविरों में परिवार पहचान पत्र, पेंशन, राशन कार्ड प्रॉपर्टी आईडी, जमीन की रजिस्ट्री एवं सार्वजनिक वितरण व्यवस्था, अपराध, बिजली-पानी संबंधी आदि समस्याओं से राहत मिल रही है।सोमवार को लघु सचिवालय स्थित सभागार में एडीसी सी. जया श्रद्धा ने आजमन की शिकायतें सुनी। ऐसे ही शिविर एसडीएम कृष्ण कुमार व सत्यवान सिंह मान की अध्यक्षता में क्रमश: गुहला चीका तथा कलायत में भी आयोजित किए गए। एडीसी सी. जया श्रद्धा ने जानकारी देते हुए बताया कि कैथल मुख्यालय पर 16 शिकायते आई इनमें से 5 शिकायतों का मौके पर समाधान किया गया। गुहला चीका उपमंडल में 19 समस्याओं में से 18 का मौके पर समाधान हुआ। इसके अलावा कलायत में काफी समस्याओं का निपटान हुआ।जिला स्तरीय समाधान शिविर में गौतमपुरा डेरा सीवन के कुछ लोगों ने पानी की पाईप लाइन बिछाने की गुहार लगाई। उन्होंने बताया कि टैंडर लग जाने के बाद भी यहां पर पाईप लाईन बिछाने का कार्य अभी तक शुरू नहीं हुआ है। इस पर एडीसी ने नगर परिषद के अधिकारियों को जांच कर जल्द कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिए। वहीं राजौंद निवासी रमेश कुमार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की रूकी हुई किश्त दिलवाने वाले प्रशासन से अनुरोध किया। देवीगढ़ निवासी राजबीर, कैथल निवासी भजन, कांगथली निवासी दविंद्र सिंह, कैथल निवासी संजय आदि ने परिवार पहचान पत्र में अपनी आय दुरूस्त करवाने को लेकर आवेदन किया। जिस पर संबंधित विभाग के अधिकारियों ने उनके आवेदन स्वीकार करते हुए आगामी कार्रवाई शुरू की। शिविर के दौरान डीएसपी उमेद सिंह, डीआरओ चंद्रमोहन, ईओ कुलदीप मलिक सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

