इंडिया गौरव ब्यूरो गुहला-चीका, 24 अप्रैल। एसडीएम कैप्टन प्रमेश सिंह की अध्यक्षता में वीरवार को उपमंडल स्तरीय समाधान शिविर आयोजित किया गया। एसडीएम ने समाधान शिविर में आमजन की समस्याएं सुनी उन्होंने बताया कि समाधान शिविर में कुल 19 शिकायतें आई, जिनमें से 16 का मौके पर ही समाधान किया गया, शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारियों को जल्द निपटान करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में नागरिकों ने प्रॉपर्टी आईडी, बुढ़ापा पेंशन, परिवार पहचान पत्र, बिजली, इत्यादि से संबंधित समस्याएं रखी। एसडीएम ने कहा कि समाधान शिविर आमजन की समस्याओं के समाधान में काफी कारगर साबित हो रहे हैं। एक ही समय में सभी अधिकारी एक स्थान पर मौजूद रहते है। आमजन की समस्याओं के समाधान को लेकर विभाग आपसी तालमेल के साथ कार्य कर रहे हैं। यह समाधान शिविर हर सप्ताह में दिन सोमवार व वीरवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए जा रहे है। प्रशासन प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लागू करने व आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए प्रतिबद्ध है। समाधान शिविर में आने वाली समस्याओं का प्राथमिकता के साथ समाधान किया जा रहा है। इन शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


