कहा : सीईटी का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के साथ सबसे बड़ा धोखा..
इंडिया गौरव ब्यूरो ढांड, 22 मई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने आरोप लगाया कि झूठे वादों पर तीसरी बार सत्ता हथियाने के बाद बीजेपी सरकार ने फिर से बेरोजगार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ शुरू कर दिया है। इतने महीने बाद भी अब तक ग्रुप सी और डी पदों की भर्ती के लिए कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट की कोई तैयारी नजर नहीं आ रही है। कस्बे में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता नीरज कुमार जडौला ने कहा कि वर्षों से सीईटी का इंतजार कर रहे लाखों युवाओं के साथ इस सरकार ने सबसे बड़ा धोखा किया है। कायदे से हर 6 महीने या 1 साल के भीतर एक बार सीईटी होना चाहिए। लेकिन बीजेपी 5 साल में बमुश्किल एक बार ये टेस्ट करवा पा रही है। कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि पिछले कार्यकाल के दौरान भी भाजपा द्वारा यही खेल खेला गया था। सरकार ने पूरे 5 साल तक जानबूझकर भर्तियों को लटकाए रखा था और युवा आज भी नौकरियों की तलाश में दर-दर की ठोकरें खाने पर मजबूर है, लेकिन सरकार युवाओं को रोजगार मुहैया करवाने की बजाए लगातार उनकी भावनाओं से खिलवाड़ कर रही है। पूर्व सरपंच नीरज जडौला ने आरोप लगाया कि इतना ही नहीं सीईटी पास युवाओं को 9000 महीना देने का वादा करके सत्ता में आई भाजपा का ये वादा भी झूठा साबित हुआ। इस बार के बजट में कहीं भी सीईटी पास युवाओं को 9000 रुपये मासिक देना का जिक्र तक नहीं है। भर्तियों के नाम पर धांधली और लेटलतीफी इस सरकार का तय नियम बन गया है। इसी के चलते पिछले महीने ही हाई कोर्ट ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग पर 50000 का जुर्माना लगाया था।


