भाकियू ने कृषि मंत्री राणा को कम्प्यूटर कांटे की मांग को लेकर सौंपा पत्र ..
इंडिया गौरव ब्यूरो कैथल / ढांड 17 : अप्रैल भारतीय किसान यूनियन (मान गुट) हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष एवं केंद्र सरकार द्वारा गठित एम.एस.पी. समिति के सदस्य ठाकुर गुणी प्रकाश एवं भाकियू प्रदेश महासचिव प्रवीण मथाना की अगुवाई में किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को चंडीगढ़ कार्यालय में मिला और प्रदेश भर की अनाज मंडियों में कम्प्यूटर धर्मकांटा लगवाने बाबत मांग पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री ने भाकियू प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि उनकी मांग पर अमल कर मंडियों में कम्प्यूटर धर्मकांटे लगवाए जाएंगे। आज कस्बे में बातचीत करते हुए किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि भाकियू द्वारा कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा को सौंपे गए मांग पत्र में कहा गया कि हरियाणा की सभी अनाज मंडियों में कम्प्यूटर धर्मकांटा लगाया जाए, ताकि किसानों की फसलों मापतोल के नाम पर लूट से बचाया जा सके। जो धर्मकांटे मंडियों में लगे हुए है उनके बारे में धरतीपुत्र किसानों को पूरी जानकारी नहीं होती है और मापतोल के नाम पर कई बार देखा गया है कि 10 से 15 किलोग्राम गेहूं अधिक तोलकर किसानों को लूटने का काम किया जाता है। जिसका ताजा उदाहरण कुरुक्षेत्र की अनाज मंडी में गत दिवस सी.एम. फ्लाइंग टीम ने मौके पर मापतोल के नाम गड़बड़ी करते हुए पकड़े भी है। उन्होंने कहा कि गेहूं के तय सीमा से ज्यादा तोल करने वाले आढ़तियों के लाईसेंस भी रद्द होने चाहिए। भाकियू कृषि मंत्री से आग्रह करती है कि प्रदेश भर की अनाज मंडियों में जल्द से जल्द कम्प्यूटर धर्मकांटे लगवाए जाए, ताकि किसानों की फसलों को मापतोल के नाम पर लूटने से बचाया जा सके। किसान नेता ठाकुर गुणी प्रकाश ने कहा कि भाकियू मंडियों में किसानों की फसलों को मापतोल के नाम पर लूटने वाली नीति के खिलाफ भाकियू प्रदेश भर की अनाज मंडियों का औचक निरीक्षण करेगी और जिस भी मंडी में किसानों की फसलों को निर्धारित तोल से अधिक तोल पाया जाता है तो उसके खिलाफ सरकार व प्रशासन को शिकायत कर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की जाऐगी। इसके लिए भाकियू द्वारा प्रदेश महासचिव प्रवीण मथाना के नेतृत्व में प्रदेश भर में किसानों की कमेटियां गठित की गई है, जो टीमें मंडी का दौरा करेगी और मापतोल की गड़बड़ी करने वालों का पर्दाफाश करेगी।


