Wednesday, December 10, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeUncategorizedसर्दी के मद्देनजर रैन बसेरों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी :...

सर्दी के मद्देनजर रैन बसेरों में उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें अधिकारी : डीसी प्रीति

डीसी प्रीति की अपील : कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे न बिताए रात..
गरीब एवं जरुरतमंद की सेवा करना हमारा कर्तव्य होने के साथ-साथ एक नेक कार्य भी..
कैथल, 14 दिसंबर :  डीसी प्रीति ने सर्दी के मद्देनजर नगर निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र में रैन बसेरों मे उचित व्यवस्था करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि  बढ़ती सर्दी में शहर व कस्बे के सभी रैन बसेरों में ठहरने वाले लोगों के लिए कम्बल, गद्दों आदि की पर्याप्त व्यवस्था हो। सर्दी के मौसम में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में ना सोए। गरीब एवं जरुरतमंद की सेवा करना यह हमारा कर्तव्य होने के साथ-साथ एक नेक कार्य भी है। इसके अलावा सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए जाएं। जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।उन्होंने नगर आयुक्त, नगरपालिका सचिव को निर्देश दिए कि वे रैन बसेरों का निरीक्षण करे और सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। इसके साथ ही सभी एसडीएम को निर्देश जारी किए कि वे अपने अपने क्षेत्र के रैन बसेरों का औचक निरीक्षण करे , कहीं पर कोई कमी है तो उसे दूर करवाया जाए।डीसी प्रीति ने जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी तथा सभी बीडीपीओ को भी निर्देश दिए कि वे गांव में भी आवश्यकता के अनुसार रैन बसेरों तथा उनमे उचित व्यवस्था करना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करना हमारी जिम्मेदारी है कि हमारे संबंधित क्षेत्र में ठंड से किसी की मौत न हो। रैन बसेरों में महिला एवं पुरूषों के लिए पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। रात में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस के साथ समन्वय करें।उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव को निर्देश दिए कि वे सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं से संपर्क करके जरूरतमंद लोगों को रजाई या कंबल, गद्दे आदि उपलब्ध कराए। डीसी ने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी व्यक्ति खुले आसमान में सोता हुआ नजर आए तो उसे रैन बसेरों तक पहुंचाने में सहयोग करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments