दुकानें बंद कर, कैंडल मार्च निकाल घटना में मरे लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की..
इंडिया गौरव ब्यूरो 24 कैथल अप्रैल : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुई हिंसक घटना के विरोध में गुरुवार को शहर की सर्राफा एसोसिएशन व स्वर्णकार एसोसिएशन सडक़ों पर उतर आई। दुकानदारों ने दुकानें बंद कर पहलगाम घटना के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया और कैंडम मार्च निकाला। दुकानदार सर्राफा बाजार से हाथों में कैंडल लेकर कमेटी चौक स्थित शहीद स्मारक पर पहुंचे और हमले में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धासुमन अर्पित किए। सर्राफा एसोसिएशन के प्रधान राकेश कुमार सर्राफ एवं स्वर्णकार सभा के प्रधान पवन कुमार वर्मा ने कहा कि आतंकवादियों ने निर्दोष लोगों की निर्मम हत्या कर कायरतापूर्ण कार्य किया है, जिसकी जितनी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि यह बंद देश की सुरक्षा और आम जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए किया गया है। जब तक दोषियों को सख्त सजा नहीं दी जाती, तब तक हमारा विरोध जारी रहेगा। यह केवल एक घटना नहीं, बल्कि आने वाले समय के लिए खतरे का संकेत है। प्रदर्शन के दौरान भारत माता की जय, हर-हर महादेव के जयकारे भी लगाए गए। दुकानदारों ने प्रदर्शन के दौरान यह संदेश दिया कि देश के नागरिक एकजुट होकर आतंकवाद के खिलाफ खड़े हैं और केंद्र सरकार से न्याय की मांग कर रहे है। श्रद्धांजलि देने वालों में सर्राफा बाजार दुकानदारों में राजेश सर्राफ, अनिल सर्राफ, अजय सर्राफ, विनय सर्राफ, राजन वर्मा, सत्यनारयण गोयल, श्याम लाल वर्मा, मनु वर्मा, विजय सोनी, सुंदर लाल वर्मा, राजेंद्र सर्राफ, अनिल वर्मा, सुमित वर्मा, राजेश निरवानिया, हितेश सर्राफ, मुनीष सर्राफ सभी दुकानदार शामिल थे।


.jpg)